scriptSarkari Naukri: कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल में विभिन्न पदों के लिए परीक्षाओं की तिथि का किया ऐलान | Sarkari Naukri: job application for asrb recruitment 2021 | Patrika News
जॉब्स

Sarkari Naukri: कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल में विभिन्न पदों के लिए परीक्षाओं की तिथि का किया ऐलान

ASRB recruitment 2021: कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल ने तीन परीक्षाओं के जरिए विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षाओं का ऐलान किया। राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET-2021), कृषि शोध सेवा (ARS-2021) और वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी के पदों के लिए आवेदन करना होगा।

Apr 01, 2021 / 05:53 pm

Mohit Saxena

asrb net
ASRB recruitment 2021: कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल (ASRB) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए संयुक्त अधिसूचना जारी कर दी है। तीन परीक्षाओं में राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET-2021), कृषि शोध सेवा (ARS-2021) (प्रारंभिक) और वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी (STO) (T6) के पद के लिए आवेदन करना होगा। परीक्षाओं को ऑनलाइन लिया जाएगा। पूरे देशभर में इसके लिए 32 ऑनलाइन सेंटर्स तैयार किए जाएंगे। उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने से पहले अधिसूचना को ध्यान से पढ़ लें।
Click Here to check official Notification

महत्वपूर्ण तिथियां

परीक्षा विभिन्न स्लॉट में 21.06.2021 से 27.06.2021 तक आयोजित की जाएंगी। वहीं ARS-2021 (Mains) के लिए 19.09.2021 की तिथि रखी गई है।

शैक्षिक योग्यता
NET-2021 के लिए विषय में मास्टर डिग्री होना अनिवार्य है। वहीं ARS-2021 और वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी (STO) के लिए संबंधित विषष में मास्टर की डिग्री तय की गई है। ज्यादा जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें।
ये भी पढें: UP Police SI Recruitment 2021: यूपी पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, यहां से करें अप्लाई

आयु सीमा

NET-2021 के लिए न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं है। वहीं ARS-2021 परीक्षा के लिए न्यूनतम 21 और अधिकतम 32 वर्ष रखी गई है। वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी (STO) की परीक्षा में बैठने के लिए न्यूनतम 21 और अधिकतक 35 वर्ष रखी गई है।
आवेदन शुल्क

हर वर्ग के लिए परीक्षा का अलग-अलग शुल्क तय किया गया है।
अनारक्षित वर्ग: NET-2021 की परीक्षा का शुल्क 1000 रुपये , वहीं
ARS-2021 और STO के लिए 500 रुपये रखा गया है।
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग : NET-2021, ARS-2021 और STO की परीक्षा का शुल्क 500 रुपये रखा गया है।
आरिक्षत वर्ग: NET-2021 परीक्षा के लिए 250 रुपये, ARS-2021 और STO के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है।
आवेदन तिथि

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 05.04.2021 सुबह दस बजे से शुरू होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 25.04.2021 शाम 05.00 बजे तक रखी गई है। ऑनलाइन पेमेंट की आखिरी तिथि 25.04.2021 शाम पांच बजे तक रखी है।
ऐसे करें आवेदन

परीक्षा में प्रवेश के लिए इच्छुक उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन फॉर्म वेबसाइट http://www.asrb.org.in पर मौजूद है। उम्मीदवार को आयु सीमा के संबंध में पात्रता की सभी शर्तों को पूरा करना होगा। परीक्षा में प्रवेश के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता को अधिसूचना के जरिए जांच लें।

Hindi News / Education News / Jobs / Sarkari Naukri: कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल में विभिन्न पदों के लिए परीक्षाओं की तिथि का किया ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो