scriptIndia Post GDS Recruitment: 10वीं पास के लिए Sarkari Naukri करने का सुनहरा मौका, बस आता हो ये काम… | Sarkari naukri, India Post GDS Recruitment, Job Vacancy Post | Patrika News
जॉब्स

India Post GDS Recruitment: 10वीं पास के लिए Sarkari Naukri करने का सुनहरा मौका, बस आता हो ये काम…

India Post GDS Recruitment 2024: इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक के बंपर पदों पर भर्ती निकाली है। इस पद के लिए कौन अप्लाई कर सकते हैं, सैलरी कितनी मिलेगी आदि सभी जानकारी के लिए पूरी खबर पढ़ें-

नई दिल्लीJul 01, 2024 / 05:24 pm

Shambhavi Shivani

India Post GDS Vacancy
India Post GDS Recruitment 2024: अगर आप भी 10वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके काम की है। इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक के बंपर पदों पर भर्ती निकाली है। हालांकि, अभी केवल शॉर्ट नोटिस प्रकाशित किया गया है। डिटेल जानकारी जल्द ही उपलब्ध कराई जाएगी। 

ये है काम की वेबसाइट (Sarkari Naukri)

इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 15 जुलाई से शुरू होंगे। ऐसे कैंडिडेट जो इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक हैं, वे लिंक एक्टिव होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट का पता है- indiapostgdsonline.gov.in. यहां से आप न केवल आवेदन कर सकते हैं बल्कि इन पदों के बारे में डिटेल में जानकारी भी पा सकते हैं। भारतीय डाक की इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से करीब 30 हजार पदों के लिए आवेदन लिए जाएंगे। 
यह भी पढ़ें

जल्द जारी हो सकते हैं रिजल्ट, जानिए कैसा था इस बार का पेपर

India Post Office Bharti

योग्यता 

इंडिया पोस्ट जीडीएस (Indian Post GDS Recruitment) पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास की हो। इसके साथ ही 10वीं में एक मातृभाषा का होना जरूरी है। कैंडिडेट को कंप्यूटर पर काम करना आना चाहिए और साथ ही उसे साइकिल चलाना आना चाहिए। 

कैंडिडेट की उम्र कितनी होनी चाहिए 

इस भर्ती पर आवेदन करने से पहले उम्र संबंधित बाध्यता के बारे में पूरी तरह से जान लें। आयु सीमा के बारे में बात करें तो न्यूनतम उम्र 18 वर्ष है और अधिकतम उम्र 40 वर्ष। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार के लिए आयु सीमा में छूट दी गई है। 
यह भी पढ़ें

12वीं के बाद क्या करें? लाइब्रेरी साइंस का कोर्स खोल देगा आपके करियर के नए दरवाजे

कैसे होगा चयन (India Post GDS Selection Process)

इन पदों पर मैरिट के आधार पर चयन होगा। दसवीं में आए अंकों के आधार पर कैंडिडेट्स की मेरिट तैयार होगी। ऐसे उम्मीदवार जिन्हें चुना जाएगा सिर्फ उन्हें ही डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। इस राउंड के क्लियर होने के बाद ही उम्मीदवार का फाइनल सेलेक्शन होगा। 
यह भी पढ़ें

लोन लेकर शुरू की खेती, इस MBA ड्रॉपआउट के सामने बड़े-बड़े बिजनेसमैन भी हैं फेल

आवेदन शुल्क (India Post GDS Bharti)

इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती (India Post GDS Bharti 2024) के तहत आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 100 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं आरक्षित श्रेणी और पीएच कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए कोई शुल्क नहीं है। 

कितनी मिलेगी सैलरी (India Post GDS Salary)

सभी कैंडिडेट को उनके पद के अनुसार वेतन दिए जाएंगे। यदि कोई उम्मीदवार बीपीएम/जीडीएस पद के लिए चुना जाता है तो उसकी सैलरी महीने के 12 हजार से लेकर 24 हजार रुपये तक होगी। वहीं बीपीएम पदों की सैलरी महीने के 12 हजार से लेकर 29 हजार रुपये महीने तक हो सकती है।

Hindi News / Education News / Jobs / India Post GDS Recruitment: 10वीं पास के लिए Sarkari Naukri करने का सुनहरा मौका, बस आता हो ये काम…

ट्रेंडिंग वीडियो