— उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी (कृषि) या बीएससी (कृषि उद्यान) होना चाहिए। अथवा कृषि विषय के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य।
— इसके अलावा कैंडिडेट को देवनागरी लिपि में काम करने का ज्ञान और राजस्थान की संस्कृति के बारे में जानकारी होनी चाहिए।
— न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के तहत उपरोक्त योग्यता के अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल हो चुके या होने जा रहे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
Agriculture Supervisor के लिए आवेदन शुल्क
— सामान्य वर्ग के उम्मीदवार, क्रिमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/ विशेष पिछड़ा वर्ग/अन्य राज्य के कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपए है। — राजस्थान गैर क्रिमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/ विशेष पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 350 रुपए।
सितंबर/ अक्तूबर 2018 में तय केन्द्रों पर कराई जा सकती है। एग्जाम आॅब्जेक्टिव टाइप होगी और उसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। यह कुल 400 नंबर का पेपर होगा। प्रत्येक गलत उत्तर पर एक अंक काटा जाएगा।
कैसे करें आवेदन: आॅनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास sso से मान्य यूजर आईडी और पासवर्ड होना जरूरी है। यदि उम्मीदवार एसएसओ में रजिस्टर्ड नहीं है तो उसकी वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in/ पर जाकर दिए गए निर्देश के मुताबिक रजिस्टर्ड कराएं।
आईडी-पासवर्ड मिल जाने के बाद बोर्ड की वेबसाइट http://www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।