जानकारी के अनुसार झारखंड लोक सेवा आयोग ने प्रदेश में करीब 56 पदों पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी की भर्ती निकाली है, आप अगर इस नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो जल्दी करें, क्योंकि 14 जुलाई एप्लाय करने की अंतिम तारीख है, आप वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर डिटेल में जानकारी हासिल कर सकते हैं।
15 जून से कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
फूड एंड सेफ्टी ऑफिसर के लिए आप ऑनलाइन आवेदन 15 जून 2023 से कर सकते हैं, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 14 जुलाई है, यानी एक माह के अंदर आप आवेदन कर सकते हैं, इसके बाद परीक्षा शुल्क जमा करने के लिए 17 जुलाई तक तारीख है, ऑनलाइन फार्म भरने के बाद आपको 27 जुलाई तक आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करानी होगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए हेल्प लाइन नंबर +919431301636 or +919431301419 भी जारी किए गए हैं। जिस पर आप ऑफिशियल टाइम में सम्पर्क कर सकते हैं।
1 अगस्त तक 35 साल होनी चाहिए उम्र
फूड एंड सेफ्टी ऑफिसर के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक युवा ध्यान दें, आप तभी आवेदन कर सकते हैं जब आपकी उम्र 21 से 35 वर्ष के बीच हो और ये आयु सीमा 1 अगस्त 2023 तक की स्थिति में हो, इसके अलावा आरक्षित वर्ग को अलग से छूट भी मिलेगी। आवेदन का शुल्क करीब 600 रुपए लगेगा। इसमें आपको 9300 से लेकर 34800 रुपए तक वेतनमान दिया जाएगा, जिसमें 5400 रुपए ग्रेड पे बताया जा रहा है।
ये चाहिए शैक्षणिक योग्यता
फूड एंड सेफ्टी ऑफिसर के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से खाद्य प्रौद्योगिकी या डेयरी प्रौद्योगिकी या जैव प्रौद्योगिकी या तेल प्रौद्योगिकी या कृषि विज्ञान या पशु विज्ञान या जैव रसायन या सूक्ष्म जीव विज्ञान में या मेडिसिल में डिग्री या रसायन विज्ञान में मास्टर डिग्री होना जरूरी है। इस भर्ती के लिए अभ्यार्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से होगा, इस परीक्षा के कई प्रकार हो सकते हैं, जो 200 अंकों की होगी व साक्षात्कार करीब 30 अंकों का रहेगा।