PPSC Recruitment 2018 से जुड़ी महत्वपूर्ण डिटेल्स पदों का विवरण
Assistant Agriculture Engineer Grade – 2 -17
Assistant Director Industrial Training – 3
Drugs Control Officer – 12
Senior Scientific Officer (Drugs) – 1
Senior Scientific Officer (Food Safety) – 1
Analyst (Drugs) – 4
Analyst (Food Safety) – 9
Total Posts: 47
शैक्षणिक योग्यता और अनुभव: Assistant Agriculture Engineer Grade -2: उम्मीदवार Agriculture Engineering में स्नातक होना चाहिए। Assistant Director, Industry Training: इस पद के लिए उम्मीदवार Engineering/ Technology में ग्रेजुएट होना चाहिए। या साथ ही समकक्ष योग्यता।
Drugs Control Officer: अभ्यर्थी ड्रग के नियम 49 और कॉस्मेटिक नियम, 1945 के अनुसार समकक्ष योग्यता। अन्य पदों से संबंधित शैक्षणिक योग्यता के लिए पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन की आॅफिशियल वेबसाइट http://www.ppsc.gov.in पर विजिट करें ।
आयु सीमा: इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 18 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वेतनमान: Assistant Agriculture Engineer Grade – 2 के लिए: 10,300 – 34,800 रुपए साथ ही ग्रेड पे 5000 रुपए।
Assistant Director Industrial Training के लिए: 15,600 – 39,100 रुपए साथ ही ग्रेड पे 5400 रुपए। Drugs Control Officer के लिए: 10,300 – 34,800 रुपए साथ ही with Grade pay ग्रेड पे 4200 रुपए।
Senior Scientific Officer (Drugs) के लिए: 15,600 – 39,100 रुपए साथ ही with ग्रेड पे 6600 रुपए। Senior Scientific Officer (Food Safety)के लिए: 15,600 – 39,100 रुपए साथ ही with ग्रेड पे 6600 रुपए।
Analyst (Drugs) के लिए: 10,300 – 34,800 रुपए साथ ही with ग्रेड पे 4200 रुपए। Analyst (Food Safety) के लिए: 10,300 – 34,800 रुपए साथ ही with ग्रेड पे 4200 रुपए। चयन प्रक्रिया: योग्य उम्मीदवार का चयन कॉमन कॉम्पीटेटिव परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
आॅनलाइन आवेदन करने की आखरी तारीख: 06 जुलाई 2018
आॅनलाइन एप्लिकेशन फीस जमा कराने की आखरी तारीख: 13 जुलाई 2018 आवेदन शुल्क
SC/ ST/ Backward Classes of Punjab State only – Rs.1125
Ex.SM – Rs.500
Unreserved Category- Rs.3000
Physically Handicapped, Punjab State only- Rs.1750
कैसे करें आवेदन: इच्छुक उम्मीदवार पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन की आॅफिशियल वेबसाइट http://www.ppsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।