scriptराजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, 16 लाख अभ्यर्थियों को दोबारा भरना होगा आवेदन फाॅर्म | Police Constable Recruitment 2018 Re-registration for 13912 Posts | Patrika News
जॉब्स

राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, 16 लाख अभ्यर्थियों को दोबारा भरना होगा आवेदन फाॅर्म

राजस्थान पुलिस सकांस्टेबल भर्ती परीक्षा में 16 लाख अभ्यर्थियों को आवेदन फाॅर्म दोबारा भरना होगा

May 22, 2018 / 09:54 am

Anil Kumar

rajasthan police constable recruitment 2018

राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, 16 लाख अभ्यर्थियों को दोबारा भरना होगा आवेदन फाॅर्म

राजस्थान कांस्टेबल भर्ती 2018 यानी rajasthan police constable recruitment 2018 में आवेदन कर चुके उम्मीदवारों के लिए यह सचेत करने वाली खबर है। पूर्व में Rajasthan Police Bhrti online application यानी आवेदन कर चुके 16 लाख आवेदकों को फिर से आवेदन करना होगा। नई भर्ती में नए आवेदन करते समय संबंधित कॉलम में रजिस्ट्रेशन नंबर भरने पर अभ्यर्थी से परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा। हालांकि जिन उम्मीदवारों का आवेदन निरस्त हो चुका है उन्हें फिर फीस देनी होगी।

 

 

बिजली कंपनियों में निकली 3210 पदों की बंपर भर्ती, यहां से करें आवेदन


Rajasthan Police Constable Re-registration
पुलिस मुख्यालय ने पूर्व में जारी की गई 5500 पदों की भर्ती को निरस्त कर दिया है। इसकी जगह अब नए स्वीकृत हुए 8412 पदों को मिलाकर कुल 13912 पदों के लिए नई भर्ती निकाली जा रही है। इसके लिए अब उम्मीदवारों को Police Constable Recruitment Re-registration करना होगा। rajasthan police constable recruitment Exam जुलाई के दूसरे सप्ताह में आयोजित किया जाएगा। कार्मिक विभाग ने 17 मई को कांस्टेबल भर्ती के नियमों में संशोधन की अधिसूचना जारी कर पुलिस मुख्यालय को भेजा था। अधिसूचना जारी होने के बाद पीएचक्यू ने भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी। गौरतलब है कि 7 मार्च से पहली बार कांस्टेबल भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई थी, लेकिन परीक्षा में नकल के कई मामले सामने आने के बाद तीन दिन में ही तीस से ज्यादा गिरफ्तारियां हुईं जिसके चलते यह परीक्षा रद्द कर दी गई थी।

 

How To Apply For Rajasthan Police Constable
इन 3 बदलावों के साथ हो रही नई भर्ती
1. पहले 5500 पदों पर भर्ती हो रही थी, लेकिन अब अब 13,912 पदों पर होगी।
2. इस भर्ती की परीक्षा पहले ऑनलाइन होनी थी, लेकिन अब यह परीक्षा ऑफलाइन होगी।
3. इस भर्ती में आवेदन करने वाले की उम्र सीमा 23 साल थी, लेकिन अब कार्मिक विभाग के संशोधन के बाद इसे 27 साल कर दिया गया है।

Hindi News / Education News / Jobs / राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, 16 लाख अभ्यर्थियों को दोबारा भरना होगा आवेदन फाॅर्म

ट्रेंडिंग वीडियो