scriptongc Apprentices , तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड मुंबई में ट्रेड अपरेंटिस सहित अन्य 560 पदों पर भर्ती, करें आवेदन | ONGC Mumbai Apprentices trainee recruitment for 560 posts apply | Patrika News
जॉब्स

ongc Apprentices , तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड मुंबई में ट्रेड अपरेंटिस सहित अन्य 560 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

ONGC Mumbai Apprentices recruitment, तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ओएनजीसी) मुंबई ने ट्रेड अपरेंटिस सहित अन्य 560 पदों पर भर्ती

Oct 18, 2017 / 03:20 pm

युवराज सिंह

ongc
ONGC Mumbai Apprentices recruitment, तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ओएनजीसी) मुंबई ने ट्रेड अपरेंटिस सहित अन्य 560 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 03 नवंबर 2017 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
ऑयल अैण्ड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) 23 जून 1993 से प्रारंभ हुई एक भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी है। इसे फॉर्च्यून ग्लोबल 500 द्वारा 335 वें स्थान पर रखा गया है। यह भारत मे कच्चे तेल के कुल उत्पादन मे 77% और गैस के उत्पादन मे 81% का योगदान करती है। यह सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे अधिक लाभ अर्जित करने वाली कंपनी है। इसे 14 अगस्त 1956 को एक आयोग के रूप में स्थापित किया गया था। इस कंपनी में भारत सरकार की कुल इक्विटी हिस्सेदारी 74.14% है।

ONGC Mumbai में रिक्त पदों का विवरणः
कुल पद– 560
अकाउंटेंट- 59 पद
केबिन / रूम अटेंडेंट – 30 पद
कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट- 32 पद
डाटा एंट्री ऑपरेटर – 10 पद
इलेक्ट्रीशियन – 12 पद
इलेक्ट्रानिक्स मैकेनिक – 02 पद
फ़िटर – 04 पद
हाउस कीपर (कॉर्पोरेट) – 10 पद
इनफार्मेशन टेक्नोलोजी और इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम मेंटेनेंस- 28 पद
लेबोरेटरी असिस्टेंट (केमिकल प्लांट ) – 23 पद
लाइब्रेरी असिस्टेंट – 04 पद
मैकेनिक डीजल – 04 डाक
सेक्रेटेरियल असिस्टेंट- 327 पद
स्टोर कीपर – 15 पद
पात्रता मानदंडः
शैक्षिक योग्यता और अनुभव:
अकाउंटेंट कॉमर्स और मैथ के साथ 12वीं पास होना चाहिए साथ ही पदों से सम्बंधित विस्तृत शैक्षिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें।

आयु सीमा: 18 से 24 साल

चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन सम्बंधित ट्रेड के लिए लागू योग्यता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जायेगा।

आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से तैयार अपने आवेदन को आवश्यक दस्तावेजों के साथ इस पते पर 03 नवंबर 2017 तक भेज सकते हैं-“आई / सी एचआर-ईआर, ओएनजीसी मुंबई, एनबीपी ग्रीन हाइट्स, प्लॉट सी-69, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स, बांद्रा ईस्ट, मुंबई- 400051।
अधिसूचना विवरणः
विज्ञापन संख्या- ONGC/SKILLDVLPMNT/1/2018/ Mumbai


महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि – 03 नवंबर 2017

ONGC Mumbai Apprentices recruitment, तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ओएनजीसी) मुंबई में ट्रेड अपरेंटिस सहित अन्य 560 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

Hindi News / Education News / Jobs / ongc Apprentices , तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड मुंबई में ट्रेड अपरेंटिस सहित अन्य 560 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो