ONGC Mumbai में रिक्त पदों का विवरणः
कुल पद– 560
अकाउंटेंट- 59 पद
केबिन / रूम अटेंडेंट – 30 पद
कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट- 32 पद
डाटा एंट्री ऑपरेटर – 10 पद
इलेक्ट्रीशियन – 12 पद
इलेक्ट्रानिक्स मैकेनिक – 02 पद
फ़िटर – 04 पद
हाउस कीपर (कॉर्पोरेट) – 10 पद
इनफार्मेशन टेक्नोलोजी और इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम मेंटेनेंस- 28 पद
लेबोरेटरी असिस्टेंट (केमिकल प्लांट ) – 23 पद
लाइब्रेरी असिस्टेंट – 04 पद
मैकेनिक डीजल – 04 डाक
सेक्रेटेरियल असिस्टेंट- 327 पद
स्टोर कीपर – 15 पद
शैक्षिक योग्यता और अनुभव:
अकाउंटेंट कॉमर्स और मैथ के साथ 12वीं पास होना चाहिए साथ ही पदों से सम्बंधित विस्तृत शैक्षिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें। आयु सीमा: 18 से 24 साल
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन सम्बंधित ट्रेड के लिए लागू योग्यता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जायेगा। आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से तैयार अपने आवेदन को आवश्यक दस्तावेजों के साथ इस पते पर 03 नवंबर 2017 तक भेज सकते हैं-“आई / सी एचआर-ईआर, ओएनजीसी मुंबई, एनबीपी ग्रीन हाइट्स, प्लॉट सी-69, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स, बांद्रा ईस्ट, मुंबई- 400051।
विज्ञापन संख्या- ONGC/SKILLDVLPMNT/1/2018/ Mumbai
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि – 03 नवंबर 2017 ONGC Mumbai Apprentices recruitment, तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ओएनजीसी) मुंबई में ट्रेड अपरेंटिस सहित अन्य 560 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।