scriptRinku Singh And Priya Saroj दोनों के पास हैं ये सारी डिग्रियां | Rinku Singh and Priya Saroj both have many educational degrees | Patrika News
शिक्षा

Rinku Singh And Priya Saroj दोनों के पास हैं ये सारी डिग्रियां

Rinku Singh And Priya Saroj Education: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह अलीगढ़ के रहने वाले हैं। उनका जन्म…

नई दिल्लीJan 17, 2025 / 07:02 pm

Anurag Animesh

Rinku Singh And Priya Saroj

Rinku Singh And Priya Saroj

Rinku Singh And Priya Saroj: इंडियन क्रिकेटर Rinku Singh और MP Priya Saroj को लेकर खास जानकारी सामने आ रही है। अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दोनों की सगाई हो गई है। दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि क्रिकेटर रिंकूं सिंह या सांसद प्रिया सरोज की तरफ से नहीं की गई है। इन दोनों के तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन कई लोग सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर पोस्ट लिख रहे हैं।

Rinku Singh And Priya Saroj Education

Rinku Singh Education: कितने पढ़े-लिखे हैं रिंकू सिंह?

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह अलीगढ़ के रहने वाले हैं। उनका जन्म 12 अक्टूबर 1997 को हुआ था। पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो रिंकू सिंह बहुत ज्यादा पढ़ाई नहीं कर पाएं। उनका ध्यान क्रिकेट में अपना नाम करने पर था। उन्होंने क्रिकेट को ही अपना पूरा वक्त दिया। रिंकू सिंह सिर्फ 9वीं कक्षा तह की पढ़े हुए हैं। उनके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। इसलिए रिंकू सिंह भी कई काम किया करते थे।
यह खबर भी पढ़ें:- NEET UG 2025: नीट यूजी पर बड़ा फैसला, पेन-पेपर मोड में परीक्षा होगी आयोजित

Priya Saroj Education: कितनी पढ़ी-लिखी हैं प्रिया सरोज?


प्रिया सरोज के शिक्षा की बात करें तो एयरफोर्स गोल्डन जुबली इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली से स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के बाद, उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय(DU) से बीए किया और एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा से एलएलबी की डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में वकालत शुरू की। अभी वो लोकसभा में मछलीशहर लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करती हैं। उनके पिता भी राजनीति से जुड़े हुए हैं। प्रिया सरोज Akhilesh Yadav की पार्टी समाजवादी पार्टी से सांसद हैं।

Hindi News / Education News / Rinku Singh And Priya Saroj दोनों के पास हैं ये सारी डिग्रियां

ट्रेंडिंग वीडियो