एनएचएम राजस्थान कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर भर्ती परीक्षा 10 नवंबर 2020 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया था। इस परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के थे। सभी प्रश्नों के चार विकल्प थे. परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूंछे गए थे।
विदित है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, राजस्थान (NHM Rajasthan) में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के 6310 रिक्त पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए थे। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 2 सितंबर 2020 को शुरू की गई थी। तथा कैंडिडेट्स अपने ऑनलाइन आवेदन 21 सितंबर 2020 तक अप्लाई कर सकते थे। जो कैंडिडेट्स जीएनएम, बीएससी {कम्युनिटी हेल्थ, नर्सिंग} या बीएएमएस की डिग्री रखते हों और उनकी आयु 45 साल से अधिक न हो। वे अप्लाई कर सकते थे। इसके साथ ही आवेदक को 400 रूपये आवेदन शुल्क के रूप में भी जमा करना था।