नोटिफिकेशन जारी
NFL की ओर से इस भर्ती के बारे में आॅनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। इस नोटिफिकेशन के अनुसान एनएफएल की ओर से technically qualified young Indian Nationals से कई सारे Group ‘C’ पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इस भर्ती के तहत भटिंडा, पानीपत विजयपुर और नांगल यूनिट्स में नियुक्तियां दी जाएगी। इस भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण बातें इस प्रकार हैं—
RVUNL Recruitment 2018: राजस्थान बिजली बोर्डों में निकली AEN, JEN, Chemist, IA पदों की भर्ती
पद एवं संख्या-
– Bathinda Unit में Junior Engineering Assistant Grade 2: 31 posts
– Panipat Unit में Junior Engineering Assistant Grade 2: 62 posts
– Vijaipur Unit में Junior Engineering Assistant Grade 2: 34 posts
– Nangal Unit में Fireman: 2 posts
चयन प्रक्रिया—
NFL भर्ती 2018 के तहत उम्मीदवारों का चयन लिखित एग्जाम के तहत किया गया है। इस भर्ती के लिए लिखित एग्जाम 7 जुलाई 2018 को लिया जाएगा। इस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जून के आखिरी सप्ताह तक किया जारी किए जाएंगे।
शैक्षणिक योग्यता—
— Junior Engineering Assistant Grade 2 पदों के लिए आवेदन करने हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता (Physics, Chemistry and Mathematics) के साथ BSc अथवा रेगूलर 3 साल तक का संबंधित फील्ड में डिप्लोमा जरूरी है।
— fireman post के पदों के लिए आवेदन करने हेतु न्यूतम शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा Institute of State Government/Central Government of India अथवा General Regular Fire Fighting course from Defence Institute of Fire Research, New Delhi अथवा वSub Officer’s regular course from National Fire Service College, Nagpur elementary firefighting से 6 माह का कोर्स होना जरूरी है।