scriptमैसूर विश्वविद्यालय ने जूनियर रिसर्च फेलो पद पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन | Mysore university JRF recruitment 2018, Apply for 1 post | Patrika News
जॉब्स

मैसूर विश्वविद्यालय ने जूनियर रिसर्च फेलो पद पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

Mysore university JRF recruitment 2018, मैसूर विश्वविद्यालय ने जूनियर रिसर्च फेलो पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए है

Mar 06, 2018 / 07:49 pm

युवराज सिंह

Mysore university JRF
Mysore university JRF recruitment 2018, मैसूर विश्वविद्यालय ने जूनियर रिसर्च फेलो पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार रोजगार समाचार में विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 12 दिनों के भीतर (8 मार्च 2018) तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
मैसूर विश्वविद्यालय में रिक्त पदों का विवरणः

जूनियर रिसर्च फेलो – 1 पद

मैसूर विश्वविद्यालय में जूनियर रिसर्च फेलो के रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए पात्रता मानदंड व शैक्षिक योग्यता:
मैसूर विश्वविद्यालय में जूनियर रिसर्च फेलो के रिक्त पदों पर आवेदन करने के जिए उम्मीदवार माइक्रोबायोलॉजी / बायोटेक्नोलॉजी / बायोकैमिस्ट्री / सीएसआईआर/ लाइफ साइंसेज में एमएससी + यूजीसी नेट या गेट पास होना चाहिए।
मैसूर विश्वविद्यालय में जूनियर रिसर्च फेलो के रिक्त पदों पर आवेदन कैसे करें:

योग्य उम्मीदवार दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकते हैं, आवेदन को चीफ इन्वेस्टिगेटर माइक्रोबायोलॉजी विभाग, मैसूर विश्वविद्यालय, मानसगंगोत्री, मैसूर- 570006 के पते पर रोजगार समाचार में विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 12 दिनों के भीतर (8 मार्च 2018) तक भेज सकते हैं।
मैसूर विश्वविद्यालय में जूनियर रिसर्च फेलो के रिक्त पदों पर आवेदन की महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: रोजगार समाचार में विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 12 दिनों के भीतर (8 मार्च 2018) तक
Mysore university JRF recruitment notification 2018:

मैसूर विश्वविद्यालय में जूनियर रिसर्च फेलो पद के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

परिचयः

– मैसूर विश्वविद्यालय कर्नाटक राज्य के मैसूर नगर में स्थित है जो भारत के सबसे पुराने विश्वविद्यालयों में शामिल है।
– इसकी स्थापना मैसूर के महाराज कृष्णराज वाडेयार चतुर्थ ने 27 जुलाई,1916 को की थी। उस समय में यह विश्वविद्यालय भारत का छठवाँ और कर्नाटक का प्रथम विश्वविद्यालय था।
– इस विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति महाराज ‘कृष्णराज वाडेयर चतुर्थ’ और प्रथम उप-कुलपती श्री एच.वी. नंजुनदैया (H. V. Nanjundaiah) थे।
– मैसूर विश्वविद्यालय से कई संबद्ध महाविद्यालय हैं, जिनमें महाराजा कॉलेज, महिलाओं के लिए महारानी कॉलेज, युवराज साइंस कॉलेज, शारदाविलास टेरेजियन व अन्य कॉलेज शामिल हैं।

Hindi News / Education News / Jobs / मैसूर विश्वविद्यालय ने जूनियर रिसर्च फेलो पद पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो