scriptयहां पर निकली मेडिकल आॅफिसर के 247 पदों पर भर्ती, करें आवेदन | MPSC Recruitment 2018, Apply for 247 Medical Officer Post | Patrika News
जॉब्स

यहां पर निकली मेडिकल आॅफिसर के 247 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

MPSC Recruitment 2018: मणिपुर लोक सेवा आयोग ( MPSC ) ने मेडिकल आॅफिसर के 247 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है।

Jun 04, 2018 / 02:01 pm

कमल राजपूत

MPSC Recruitment 2018

यहां पर निकली मेडिकल आॅफिसर के 247 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

MPSC Recruitment 2018: मणिपुर लोक सेवा आयोग ( MPSC ) ने मेडिकल आॅफिसर के 247 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आयोग की वेबसाइट http://www.empsconline.gov.in/www.empsconline.gov.in/ पर लॉग इन करके अावेदन कर सकते है।
मणिपुर लोक सेवा आयोग ( MPSC ) भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां

रिक्त पदों का विवरणः

पद का नाम: मेडिकल आॅफिसर
मेडिकल आॅफिसर के रिक्त पदों की संख्या: 247
मेडिकल आॅफिसर का वेतनमानः 9,300-34,800 रुपये (ग्रेड पे 5400 रुपये)
मेडिकल आॅफिसर के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु सीमाः मेडिकल आॅफिसर के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 38 वर्ष होनी चाहिए। ध्यान रहे आयु की गणना 04 जून 2018 के आधार पर की जाएगी। SC/ST उम्मीदवारों को पांच साल और ओबीसी उम्मीदवारों को उम्र सीमा में तीन साल की छूट दी जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
– आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास मेडिकल की वांछित डिग्री हाेनी चाहिए।
– उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन राज्य की मेडिकल परिषद में हाेना चाहिए।

चयन प्रक्रियाः योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा आैर साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन की अंतिम तारीख: 04 जून 2018

आवेदन शुल्कः सामान्य एवं ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए। अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपए आवेदन शुल्क के लगेंगे। आवेदन शुल्क एसबीआई के चालान के जरिये ऑनलाइन डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिये देना है।
कैसे करें आवेदन
— सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर http://www.empsconline.gov.in/www.empsconline.gov.in/ लॉग इन करके अावेदन करें।
— वेबसाइट के होमपेज जे पर बने नोटिफिकेशन सेक्‍शन में Manipur Health Services Grade IV (Medical Officer) लिंक दिया गया है। इस लिंक पर क्लिक करें।
— यहां पर बनी टेबल में सबसे ऊपर Manipur Health Services Grade IV (Medical Officer) का लिंक दिया गया है. इस लिंक को क्लिक करते ही वैकेंसी से जुड़ी सारी डिटेल दिख जाएगी।
भर्ती से जुड़ी विस्तृत अधिसूचना देखने के लिए यहां पर क्लिक करें।

Hindi News / Education News / Jobs / यहां पर निकली मेडिकल आॅफिसर के 247 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो