scriptShocking! क्या इंटर्नशिप के दौरान बॉस के लिए कॉफी बनाने का मिलता है काम? जानिए Internship से जुडे़ ये 5 मिथ  | 5 Internship Myths that are Very shocking! Does boss forced intern to bring coffee for them | Patrika News
जॉब्स

Shocking! क्या इंटर्नशिप के दौरान बॉस के लिए कॉफी बनाने का मिलता है काम? जानिए Internship से जुडे़ ये 5 मिथ 

5 Myths About Internship: हमारे बीच इंटर्नशिप को लेकर कई सारी गलत जानकारियां हैं। आइए, इन 5 मिथ के बारे में जानते हैं-

नई दिल्लीOct 16, 2024 / 04:04 pm

Shambhavi Shivani

5 Myths About Internship
5 Myths About Internship: कॉलेज के दिनों में या डिग्री पूरी होने के बाद हर युवा को इंटर्नशिप करना चाहिए। इससे ने सिर्फ उन्हें प्रैक्टिकल नॉलेज मिलेगा बल्कि काम करने के तौर-तरीके सीखने में भी मदद मिलता है। यही कारण है कि बेहतर भविष्य के लिए इंटर्नशिप एक सही शुरुआत माना जाता है। 

आज के समय में बहुत सी ऐसी वेबसाइट हैं, जो आपके लिए इंटर्नशिप का काम खोज सकती है। फिर भी हमारे बीच इंटर्नशिप को लेकर कई सारी गलतफहमियां हैं। इन गलत जानकारी की वजह से कई बार युवा इंटर्नशिप करने से रुक जाते हैं जो उनके करियर को काफी प्रभावित करता है। 
यह भी पढ़ें

नाबार्ड की इस भर्ती के लिए तुरंत करें अप्लाई, नजदीक है अंतिम तारीख

सभी इंटर्नशिप अनपेड होते हैं (All Internship are Unpaid)

वर्तमान समय में सभी क्षेत्रों में पेड इंटर्न्स से काम लिया जाता था। आज के समय में कई सारी संस्था ऐसी है जो युवाओं को उनके काम के लिए स्टाइपेंड दे रही है। यही नहीं तकनीक, वित्त, हेल्थ जैसे कई क्षेत्र में तो स्टाइपेंड के साथ-साथ मुफ्त मूवी टिकट और शॉपिंग वाउचर जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं। स्टाइपेंड को लेकर कई सालों में कंपनी ने अपने नियमों में बदलाव किया है क्योंकि उन्हें पता है कि प्रतिभा को आकर्षित करने के लिए इस तरह की सुविधाएं जरूरी हैं। लेकिन कुछ लोगों को अभी लगता है कि सभी इंटर्नशिप अनपेड होते हैं। 
Internship

इंटर्नशिप सिर्फ पढ़ने वाले छात्रों के है

लोगों को लगता है कि इंटर्नशिप आदि सिर्फ और सिर्फ पढ़ने वाले छात्रों के लिए है ताकि वे थोड़ी बहुत कमाई के साथ खुद को व्यस्त रख सकें। लेकिन ऐसा नहीं है। नए-नए ग्रेजुएट्स को भी इंटर्नशिप करना चाहिए। वहीं अगर कोई लंबे समय तक जॉब में रहने के बाद क्षेत्र बदलने की सोच रहा है तो वे भी इंटर्नशिप कर सकते हैं। करियर में बुलंदियों को छूने के लिए इंटर्नशिप बेहद जरूरी है। 

इंटर्नशिप के दौरान छोटे-मोटे काम कराए जाते हैं 

निश्चित ही ये एक बड़ी गलतफहमी है, जिसका शिकार कई लोग हो जाते हैं। उन्हें लगता है कि इंटर्नशिप (Internship Myths) के दौरान आपको सिर्फ फाइल यहां-वहां पहुंचाना और अपने सीनियर्स के लिए कॉफी बनाना पड़ता है जबकि ऐसा नहीं है। इन दिनों संस्था ऐसे लोगों को हायर करना चाहती है, जो प्रोफेशनल हों और अपने काम की बेसिक समझ रखते हों। ऐसे में अगर आप भी तकनीक से अपडेट हैं और अपने क्षेत्र में बेसिक काम की समझ रखते हैं तो आपको अच्छा ऑफर मिल सकता है। 
यह भी पढ़ें

BPSC 70th 2024: बीपीएससी ने फिर बढ़ाई सीटों की संख्या, अब 2027 पदों पर होगी भर्ती

केवल कॉर्पोरेट दिग्गज ही इंटर्नशिप के लायक हैं (Myth About Internship)

कई लोगों को लगता है कि इंटर्नशिप (Internship Myths) करना है तो सिर्फ बड़ी कंपनियों में ही करें। लेकिन ऐसा नहीं है। छोटी कंपनी और स्टार्टअप में भी इंटर्नशिप करके आप अपनी स्किल्स बढ़ा सकते हैं। छोटी कंपनी में इंटर्नशिप करने से आप एक साथ कई सारे कामों की समझ विकसित कर सकते हैं।

डिग्री से मिलते-जुलते इंटर्नशिप ही करें (Facts About Interns)

यह बात सच है कि अपने ही क्षेत्र में इंटर्नशिप करना चाहिए। लेकिन कई बार अपने स्किल्स को निखारने के लिए अन्य क्षेत्र में भी इंटर्नशिप कर सकते हैं। इससे भविष्य में आपके लिए रोजगार के ऑप्शन बढ़ेंगे। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि विभिन्न उद्योगों में इंटर्नशिप करने से भविष्य में लॉन्ग टर्म करियर के लिए गोल्स सेट करना आसान हो जाएगा। 

Hindi News / Education News / Jobs / Shocking! क्या इंटर्नशिप के दौरान बॉस के लिए कॉफी बनाने का मिलता है काम? जानिए Internship से जुडे़ ये 5 मिथ 

ट्रेंडिंग वीडियो