scriptMP Police Recruitment 2021: कांस्‍टेबल, SI के पदों पर भर्ती, जानिए योग्यता और चयन प्रक्रिया | mp police constable si recruitment 2021 Know eligibility and selection | Patrika News
जॉब्स

MP Police Recruitment 2021: कांस्‍टेबल, SI के पदों पर भर्ती, जानिए योग्यता और चयन प्रक्रिया

मध्य प्रदेश में पुलिस की नौकरी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। मध्य प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर (SI) पदों पर नौकरी निकली है।

Sep 23, 2021 / 01:46 pm

Shaitan Prajapat

mp police constable si recruitment 2021

mp police constable si recruitment 2021

MP Police Constable SI Recruitment 2021 : मध्य प्रदेश में पुलिस की नौकरी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। मध्य प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर (SI) पदों पर नौकरी निकली है। एमपी पुलिस विभाग में स्‍पोर्ट्स कोटे के तहत 19 साल बाद यह भर्ती हो रही है। योग्‍य एवं इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mppolice.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।

वैकेंसी डिटेल :—
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कांस्टेबल के पदों पर 50 वैकेंसी है और सब-इंस्पेक्टर (एसआई) के पदों पर 10 वैकेंसी निकाली गई है। ये भर्ती स्पोर्ट्स कोटे के तहत निकाली गई है। मध्य प्रदेश पुलिस में स्पोर्ट्स कोटे से खिलाड़ियों की सीधी भर्ती होने जा रही है। हर साल अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले 60 खिलाड़ियों को बिना परीक्षा लिए भर्ती किया जाएगा।


शैक्षणिक योग्यता :—
— कांस्टेबल : 10वीं पास (आरक्षित वर्ग के लिए 8वीं पास)
— सब इंस्पेक्टर : किसी भी विषय से ग्रेजुएशन

उम्र सीमा:—
— 18 वर्ष से 33 वर्ष। (महिला वर्ग, एससी, एसटी व ओबीसी को पांच वर्ष की छूट मिलेगी)

वेतनमान:—
— एसआई : 36,200/- से 1,14,800/- तक मासिक वेतन
— कांस्टेबल : 19,500 से 62,000/- तक मासिक वेतन

आवेदन शुल्क:—
— अनारक्षित वर्ग के लिए : एसआई के लिए 100 रुपए, कांस्टेबल के लिए 100 रुपए।
— एससी, एसटी, ओबीसी के लिए : एसआई के लिए 50 रुपए, कांस्टेबल के लिए 50 रुपए।

 

यह भी पढ़ें

Rajasthan Cooperative Bank Result 2021: कोऑपरेटिव बैंक में क्लर्क भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी, ऐसे करें चेक

27 सितंबर कर सकते है आवेदन:—
आवेदन की अंतिम तारीख 27 सितंबर 2021 तय की गई है। 4 अक्टूबर तक प्रतिभागी अपने फार्म में संशोधन कर सकते हैं। आवेदक स्वयं के कंप्यूटर, नजदीकी CSC, कियोस्क सेंटर पर आधार इनेबल बायोमेट्रिक डिवाइस के माध्यम से आवेदन करना होगा। कांस्‍टेबल भर्ती के लिए 10वीं पास उम्‍मीदवार अप्‍लाई कर सकते हैं जबकि SI भर्ती के लिए उम्‍मीदवार को ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।

ऐसे करें आवेदन:—
— सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://recruitment.mppolice.gov.in पर पंजीयन कराए।
— इसके बाद पोर्टल पर New Candidate Registration Section के अंतर्गत दिए गए लिंक ‘Create Account’ पर क्लिक करें।
— पोर्टल पर पंजीयन हेतु आवेदक का आधार सत्यापन आवश्यक है।
— सुनिश्चित कर लें कि आपके द्वारा दिया गया मोबाइल नंबर एवं ई मेल आईडी सही और प्रामाणिक है।

Hindi News / Education News / Jobs / MP Police Recruitment 2021: कांस्‍टेबल, SI के पदों पर भर्ती, जानिए योग्यता और चयन प्रक्रिया

ट्रेंडिंग वीडियो