Department of Posts recruitment : रिक्ति विवरण
डाक सहायक (Postal assistant) : 69 पद
डाकिया (Postman) : 65 पद
एमटीएस (MTS) : 77 पद
Department of Posts Recruitment : पात्रता मानदंड
उम्र सीमा : इन पदों के लिए आवेदन करने की न्यूनतम उम्र 18 साल है। डाक सहायक, डाकिया पदों के लिए ऊपरी आयु सीमा 27 साल रखी गई है, जबकि एमटीएस पदों के लिए उम्मीदवारों की उम्र 25 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्र सीमा की गणना 31 दिसंबर के अनुसार की जाएगी।
शैक्षिक योग्यता : उम्मीदवारों ने क्लास 12 या समकक्ष शैक्षिक योग्यता हासिल कर रखी हो, जबकि एमटीएस पद के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
Department of Posts Recruitment : फीस
उम्मीदवारों को आवेदन फीस के रूप में 100 रुपए अदा करने होंगे।
Department of Posts Recruitment : सैलेरी
PA/SA पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 25 हजार 500 से 81 हजार 100 रुपए के बीच सैलेरी मिलेगी। पोस्टमेन के लिए चयनित उम्मीदवारों को सैलेरी के रूप में 69 हजार 100 रुपए मिलेेंगे, जबमि एमटीएस पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह सैलेरी के रूप में 56 हजार 900 रुपए मिलेंगे।