scriptमनरेगा में निकली ब्लॉक संसाधन और ग्राम संसाधन व्यक्तियों की भर्ती, यहां पर करें आवेदन | MGNREGA Recruitment 2018 for Block sansadhan people | Patrika News
जॉब्स

मनरेगा में निकली ब्लॉक संसाधन और ग्राम संसाधन व्यक्तियों की भर्ती, यहां पर करें आवेदन

मनरेगा में निकली ब्लॉक संसाधन और ग्राम संसाधन व्यक्तियों की भर्ती की जा रही है

Jun 10, 2018 / 01:44 pm

Anil Kumar

MGNREGA Recruitment 2018

मनरेगा में निकली ब्लॉक संसाधन और ग्राम संसाधन व्यक्तियों की भर्ती, यहां पर करें आवेदन

कार्यालय जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलेक्टर, जयपुर के तहत महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम, (MGNREGA Recruitment 2018) राजस्थान के तहत ब्लॉक संसाधन और ग्राम संसाधन व्यक्तियों की भर्ती निकाली गई है। यह भर्ती महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत सामाजिक अंकेक्षण 2018—19 के लिए ब्लॉक संसाधन एवं ग्राम संसाधन व्यक्तियों के लिए की जा रही है।


इसलिए की जा रही भर्ती—
(MGNREGA Recruitment 2018) महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत वर्ष 2018—19 के सामाजिक अंकेक्षण कार्य हेतु ब्लॉक संसाधन एवं ग्राम संसाधन व्यक्तियों के चयन हेतु पैनल बनाया जाना है। इस संबंध में राज्य सरकार के निर्देशानुसार ब्लॉक संसाधन एवं ग्राम संसाधन व्यक्तियों की भर्ती की जा रही है। इस भर्ती से संबंधित शर्तें इस प्रकार हैं—

 

पद का नाम—
ब्लॉक संसाधन व्यक्ति

 

शैक्षणिक योग्यता—
कम से कम स्नातक या समकक्ष परीक्षा पास

 

अनुभव एवं सदस्यता—
प्राथमिक पणधारियों एवं सिविल सोसायटी संगठनों (जैसे भूतपूर्व सैनिक कल्याण सोसायटी, पेंशनर्स वेलफेयर सोसायटी एवं अन्य संगठन) तथा सेवानिवृत केंद्र, राज्य, बैंक कर्मचारी के अतिरिक्त अन्य सिविल सोसायटी संगठनों के सदस्य जिन्हें जनता के अधिकारों के लिए कार्य करने का 5 वर्ष का ज्ञान एवं अनुभव हो।

 

उम्र सीमा—

21 से 65 वर्ष

 

मानदेय—
325 रुपए प्रतिदिन प्रति व्यक्ति जॉब कार्य के आधार पर


पद का नाम—
ग्राम संसाधन व्यक्ति

 

शैक्षणिक योग्यता—
कम से कम माध्यमिक परीक्षा पास, बारहवीं पास या स्नातक को वरीयता

 

अनुभव एवं सदस्यता—
प्राथमिक पणधारियों एवं सिविल सोसायटी संगठनों (जैसे भूतपूर्व सैनिक कल्याण सोसायटी, पेंशनर्स वेलफेयर सोसायटी एवं अन्य संगठन जैसे महिला स्वयं सहायता समूह) के ऐसे व्यक्ति जिन्हें जनता के अधिकारों के लिए कार्य करने का ज्ञान एवं अनुभव हो।

 

उम्र सीमा—

21 से 65 वर्ष

 

मानदेय—
225 रुपए प्रतिदिन प्रति व्यक्ति जॉब कार्य के आधार पर


ऐसे करें अप्लाई—
इस भर्ती के लिए योग्यताधारी एवं इच्छुक व्यक्ति ब्लॉक संसाधन व्यक्ति के लिए पंचायत समिति एवं ग्राम संसाधन व्यक्ति के लिए ग्राम पंचायत मुख्यालय पर निर्धारित आवेदन पत्र में दिनांक 18 जून 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति से कार्यालय समय में नि:शुल्क प्राप्त किए जा सकते हैं। इस भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी पंचायत समिति कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

Hindi News / Education News / Jobs / मनरेगा में निकली ब्लॉक संसाधन और ग्राम संसाधन व्यक्तियों की भर्ती, यहां पर करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो