Police Constable Vacancy 2024 : वेबसाइट में आ गई थी दिक्कत
आवेदन के तारीख की बात करें तो हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2024 तय की गई थी। लेकिन हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट सही से काम नहीं कर रहा था। वेबसाइट का सर्वर डाउन हो गया था। जिस कारण युवाओं ने यह मांग रखी थी कि आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ा दी जाए। जिसके बाद यह फैसला किया गया। इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 अक्टूबर से शुरू हुई थी।
Police Constable Vacancy 2024 : कुल इतने पदों पर होनी है भर्ती
इस भर्ती के माध्यम से कुल 1088 पदों पर भर्ती होनी है। जिसमें 708 सीटें पुरुषों के लिए हैं, और बाकि सीटें महिला कांस्टेबल (स्पेशलाइज्ड ड्यूटी) के लिए है। हिमाचल प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, शारीरिक मापदंड और शारीरिक दक्षता परीक्षा से गुजरना होगा। इसके बाद मेडिकल टेस्ट उम्मीदवारों का लिया जाएगा। आवेदन आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in से किया जा सकता है।