गुरू गोरक्षनाथ सेवा संस्थान, गोरखपुर में रिक्त पदाें का विवरणः प्रोग्राम असिस्टेंट (फार्म मैनेजर /लैब टेक्निशियन) – 2 पद
असिस्टेंट – 1 पद
स्टेनोग्राफर ग्रेड-III- 1 पद
ड्राइवर – 2 पद
स्किल्ड सपोर्टिंग स्टाफ – 2 पद
गुरू गोरक्षनाथ सेवा संस्थान, गोरखपुर में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए याेग्यता मानदंड व शैक्षणिक योग्यताः प्रोग्राम असिस्टेंट (फार्म मैनेजर /लैब टेक्निशियन) – किसी मान्यता प्राप्स विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में बैचलर्स डिग्री।
असिस्टेंट – बिजनेस मैनेजमेंट में मास्टर्स डिग्री / पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा या एमए / एम कॉम.।
स्टेनोग्राफर ग्रेड-III- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा या समकक्ष।
ड्राइवर / स्किल्ड सपोर्टिंग स्टाफ – 10वीं पास।
गुरू गोरक्षनाथ सेवा संस्थान, गोरखपुर में रिक्त पदाें पर आवेदन प्रक्रियाः योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन इस पते पर भेजें –
गुरु गोरक्षनाथ सेवा संस्थान, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश – 273015।
गुरू गोरक्षनाथ सेवा संस्थान, गोरखपुर में प्रोग्राम असिस्टेंट, स्टेनो एवं अन्य के रिक्त पदाें पर आवेदन के लिए महत्वपूर्ण तिथिः आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि: 28 मई 2018 तक KVK Recruitment notification 2018:
गुरू गोरक्षनाथ सेवा संस्थान गोरखपुर ने प्रोग्राम असिस्टेंट, स्टेनो एवं अन्य के 8 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां
क्लिक करें।
महायोगी गोरखनाथ कृषि का परिचयः महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र किसानों के खेतों में प्रौद्योगिकी के त्वरित हस्तांतरण के लिए चॉकमाफी पेप्पेगंज, गोरखपुर में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर), नई दिल्ली द्वारा स्थापित एक जिला स्तर कृषि विज्ञान केंद्र है। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के इस कृषि विज्ञान केंद्र का परिचालन क्षेत्र 9 ब्लॉक (जंगल कौडिया, कैंपियरगंज, भथत, चार्गवा, पाली, पिप्राइच, सरदार नगर, खोराबार और शाजनवा) के अंतर्गत आता है।