विषय के अनुसार रिक्तियांः
मेकेनिकल, पद : 04 (अनारक्षित-02)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से प्रथम श्रेणी के अंकों के साथ मेकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता प्राप्त हो।
फोटोग्राफी, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : प्रथम श्रेणी के अंकों के साथ फोटोग्राफी या सिनेमाटोग्राफी में डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता हो।
योग्यता : प्रथम श्रेणी के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता हो।
वेतनमान : 44,900 से 42,400 रुपये। हिंदी टाइपिस्ट (लेव-4), पद : 01
योग्यता : प्रथम श्रेणी के साथ आर्ट्स/साइंस/ कॉमर्स/मैनेजमेंट/कंप्यूटर एप्लीकेशन में बैचलर डिग्री हो। दसवीं या डिग्री में हिंदी विषय की पढ़ाई की हो या अध्ययन का माध्यम हिंदी हो।
-कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग में 25 शब्द प्रति मिनट की गति हो। साथ ही कंप्यूटर के प्रयोग का ज्ञान हो। अंग्रेजी टाइपिंग की जानकारी का होना वांछनीय योग्यता है।
वेतनमान : 25,500 से 81,100 रुपये।
विषय के अनुसार रिक्तियों का विवरणः
फिटर, पद : 05 (अनारक्षित-02)
योग्यता : दसवीं की परीक्षा पास हो। फिटर ट्रेड में आईटीआई या एनटीसी या एनएसी सर्टिफिकेट प्राप्त हो।
इलेक्ट्रॉनिक मेकेनिक, पद : 02 (अनारक्षित)
योग्यता : दसवीं पास हो। इलेक्ट्रॉनिक मेकेनिक ट्रेड में आईटीआई या एनटीसी या एनएसी सर्टिफिकेट हो।
वेतनमान : 21,700 से 69,100 रुपये।
योग्यता : दसवीं पास हो। फिजिकल फिटनेस/इंडूरेंस टेस्ट उत्तीर्ण करना होगा।
वेतनमान : 19,900 से 63, 200 रुपये। केटरिंग अटेंडेंट (लेवल-1), पद : 01
योग्यता : दसवीं कक्षा में उत्तीर्ण हो या समकक्ष योग्यता प्राप्त हो।
वेतनमान : 18,000 से 56,900 रुपये।
फोन : 0471-2568234
ई-मेल : kn_hari@lpsc.gov.in ISRO Recruitment Notification 2017: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ( ISRO ) के तिरुवनंतपुरम स्थित द्रव नोदन प्रणाली केंद्र ( LPSC ) में टेक्निकल असिस्टेंट सहित कुल 17 रिक्त पदों पर भर्ती की विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।