scriptIAF Recruitment – भारतीय वायुसेना ने ग्रुप वाई ट्रेड में एयरमेन के पद पर भर्ती, करें आवेदन | indian air force airmen recruitment 2018, Apply | Patrika News
जॉब्स

IAF Recruitment – भारतीय वायुसेना ने ग्रुप वाई ट्रेड में एयरमेन के पद पर भर्ती, करें आवेदन

IAF Airmen recruitment 2018, भारतीय वायुसेना ( IAF ) ने ग्रुप वाई ट्रेड में एयरमेन के रिक्त पद पर भर्ती के लिए

Apr 22, 2018 / 01:29 pm

युवराज सिंह

iaf
IAF Airmen recruitment 2018, भारतीय वायुसेना ( IAF ) ने ग्रुप वाई ट्रेड में एयरमेन के रिक्त पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं।इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार 12 मई 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
भारतीय वायुसेना ( IAF ) में रिक्त पदाें का विवरणः

• एयरमैन

भारतीय वायुसेना ( IAF ) में एयरमेन के रिक्त पदाें पर योग्यता मानदंड व शैक्षणिक योग्यताः

उम्मीदवार को केंद्रीय / राज्य बोर्डों द्वारा अनुमोदित संस्थानों से किसी भी विषय में 10 + 2 पास होना चाहिए या समकक्ष योग्यता, इसके साथ ही पद से सम्बंधित विस्तृत शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें।
आयु सीमा – 16 से 25 वर्ष

भारतीय वायुसेना ( IAF ) में एयरमेन के रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें:

योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में तैयार अपने आवेदन को अवश्यक दस्तावेजों के साथ इस पते पर भेज सकते हैं। सेक्रेटरी, एयर फ़ोर्स स्पोर्ट्स कण्ट्रोल बोर्ड, सी / ओ एयर फ़ोर्स स्टेशन नई दिल्ली, रेस कोर्स, नई दिल्ली – 110003। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
भारतीय वायुसेना ( IAF ) में एयरमेन के पदाें पर आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण तिथियां:

आवेदन की अंतिम तिथि: विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 21 दिनों के भीतर अर्थात 12 मई 2018 तक
IAF Airmen recruitment notification 2018:

भारतीय वायुसेना ( IAF ) में ग्रुप वाई ट्रेड में एयरमेन के रिक्त पद पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

भारतीय वायुसेना ( IAF ) का परिचयः
भारतीय वायुसेना (इंडियन एयरफोर्स) भारतीय सशस्त्र सेना का एक अंग है जो वायु युद्ध, वायु सुरक्षा, एवं वायु चौकसी का महत्वपूर्ण काम देश के लिए करती है। इसकी स्थापना 8 अक्टूबर 1932 को की गयी थी। आजादी (1950 में पूर्ण गणतंत्र घोषित होने) से पूर्व इसे रॉयल इंडियन एयरफोर्स के नाम से जाना जाता था और 1945 के द्वितीय विश्वयुद्ध में इसने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। आजादी (1950 में पूर्ण गणतंत्र घोषित होने) के पश्च्यात इसमें से “रॉयल” शब्द हटाकर सिर्फ “इंडियन एयरफोर्स” कर दिया गया।

Hindi News / Education News / Jobs / IAF Recruitment – भारतीय वायुसेना ने ग्रुप वाई ट्रेड में एयरमेन के पद पर भर्ती, करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो