scriptBPSC 70th Result: बीपीएससी 70th भर्ती के लिए बढ़ाई गई इतनी सीटें, रिजल्ट भी जल्द हो सकता है जारी | BPSC 70th Result 501 seats have been increased for BPSC 70th recruitment | Patrika News
शिक्षा

BPSC 70th Result: बीपीएससी 70th भर्ती के लिए बढ़ाई गई इतनी सीटें, रिजल्ट भी जल्द हो सकता है जारी

BPSC: इस भर्ती के तहत शुरू में 1927 पदों पर नियुक्ति की जानी थी, जिसे बाद में 70 पदों से बढ़ाकर 1997 किया गया। ब एक नए प्रस्ताव के तहत प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के…

पटनाJan 21, 2025 / 01:11 pm

Anurag Animesh

BPSC 70th Result

BPSC 70th Result

BPSC: Bihar Public Service Commission (BPSC) ने 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता प्रीलिमिनरी परीक्षा और री-एग्जाम की फाइनल आंसर की जारी कर दी है। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि परीक्षा का परिणाम जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर घोषित किया जाएगा। जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में कटऑफ अंक प्राप्त करेंगे, वे मुख्य परीक्षा (मेन्स) के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे। इसी बीच खबर आई है कि इसमें पदों की संख्या को बढ़ाया गया है।
यह खबर भी पढ़ें:- Madrasa: इस राज्य के मदरसों में पढ़ाई जाएगी रामायण और संस्कृत, जानें पूरी खबर

BPSC 70th Exam: भर्ती के पदों में हो सकती है बढ़ोतरी


इस भर्ती के तहत शुरू में 1927 पदों पर नियुक्ति की जानी थी, जिसे बाद में 70 पदों से बढ़ाकर 1997 किया गया। अब एक नए प्रस्ताव के तहत प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के 501 अतिरिक्त पद जोड़े जाने की बात की जा रही है। अगर यह प्रस्ताव स्वीकार किया जा है तो इस भर्ती के माध्यम से कुल 2528 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। परीक्षा और भर्ती से संबंधित ताजा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को BPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से जाना होगा।
यह खबर भी पढ़ें:- NEET UG 2025: नीट यूजी पर बड़ा फैसला, पेन-पेपर मोड में परीक्षा होगी आयोजित

BPSC 70th Result: फाइनल आंसर-की हो चुकी है जारी


13 दिसंबर 2024 और 4 जनवरी 2025 को आयोजित प्रीलिम्स परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है। उम्मीदवार इसे आयोग की वेबसाइट पर लॉग इन करके डाउनलोड कर सकते हैं। उत्तर कुंजी का उपयोग करके उम्मीदवार अपने उत्तरों का मिलान कर सकते हैं। यदि किसी उम्मीदवार को फाइनल आंसर की में दिए गए किसी उत्तर पर आपत्ति है, तो वह 21 जनवरी 2025 तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है। आपत्तियां ईमेल के माध्यम से examcontroller-bpsc@gov.in की जा सकती है।
यह खबर भी पढ़ें:- NEET UG 2025: क्या इन दो कारणों से नहीं हो पाया कंप्यूटर आधारित एग्जाम? जानें बड़ी वजह

BPSC 70th Result: ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट


बीपीएससी एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा।

वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा।


इसके बाद अब पीडीएफ स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगी।


इसके बाद रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

जिसका रोल नंबर इस पीडीएफ में होगा वे भर्ती के अगले चरण के लिए चयनित होंगे।

यह खबर भी पढ़ें:- ICSI CSEET Result 2025: कंपनी सचिव कार्यकारी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, इस लिंक से स्कोरकार्ड करें डाउनलोड

Hindi News / Education News / BPSC 70th Result: बीपीएससी 70th भर्ती के लिए बढ़ाई गई इतनी सीटें, रिजल्ट भी जल्द हो सकता है जारी

ट्रेंडिंग वीडियो