scriptIIT भुवनेश्वर में निकली नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती, सैलेरी 2 लाख से अधिक, करें आवेदन | IIT Bhubaneswar Recruitment 2018, Apply for 42 Non Teaching Posts | Patrika News
जॉब्स

IIT भुवनेश्वर में निकली नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती, सैलेरी 2 लाख से अधिक, करें आवेदन

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी भुवनेश्वर (आई.आई.टी. भुवनेश्वर) ने नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए आवेनद मांगे है

May 28, 2018 / 02:55 pm

कमल राजपूत

IIT Bhubaneswar

IIT भुवनेश्वर में निकली नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती, सैलेरी 2 लाख से अधिक, करें आवेदन

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी भुवनेश्वर (आई.आई.टी. भुवनेश्वर) ने नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए आवेनद मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आॅनलाइन मोड में अपने आवेदन जमा करवा सकते हैं। पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 9 जून 2018 रखी गई है।
भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां

पदों की डिटेल

कुल पद – 42

रेगुलर पोजीशंस -25 पद

– रजिस्ट्रार (कॉन्ट्रैक्ट), रिक्त पद -01

– सुपरीटेंडिंग इंजीनियर (सिविल), रिक्त पद -01
– असिस्टेंट रजिस्ट्रार, रिक्त पद-03

– असिस्टेंट लाइब्रेरियन,रिक्त पद -01

– असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (सिविल),रिक्त पद -01

– नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर,रिक्त पद -01

– पब्लिक रिलेशन ऑफिसर,रिक्त पद -01

– स्टूडेंट काउंसेलर,रिक्त पद -01
– मेडिकल ऑफिसर (रेजिडेंट),रिक्त पद -01

– सहायक सीनियर लाइब्रेरी इन्फोर्मशन असिस्टेंट,रिक्त पद -01

– जूनियर सुपरिन्टेन्डेन्ट,रिक्त पद -02

– जूनियर एकाउंट्स ऑफिसर,रिक्त पद -01

– होर्टिकल्चरिस्ट,रिक्त पद -01

– जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर,रिक्त पद -01
– जूनियर टेक्निकल सुपरिंटेंडेंट,रिक्त पद -06

– टेक्निकल (सिस्टम एडमिन.),रिक्त पद – 01

– तकनीशियन (नेटवर्क एडमिन.),रिक्त पद – 01


कॉन्ट्रैक्टुअल पोजीशन (2 साल के लिए) कुल रिक्त पद-17 पद

– जूनियर टेकनीशियन,रिक्त पद -4
– जूनियर लेबोरेटरी असिस्टेंट,रिक्त पद -04

– फार्मेसिस्ट,रिक्त पद-01

– जूनियर असिस्टेंट,रिक्त पद -07

– ड्राईवर,रिक्त पद -01

वेतनमान
1. रजिस्ट्रार (कॉन्ट्रैक्ट): पे स्केल—14 के अनुसार (1,44,200-2,18,200 रुपए)
2. सुपरीटेंडिंग इंजीनियर (सिविल): पे स्केल— 13 के अनुसार (1,23,100-2,15,900 रुपए)
3. असिस्टेंट रजिस्ट्रार: पे स्केल— 10 के अनुसार (56,100-1,77,500 रुपए)
4. असिस्टेंट लाइब्रेरियन: पे स्केल— 10 के अनुसार (As per 7th CPC)
5. असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (सिविल): पे स्केल— 10 के अनुसार (56,100-1,77,500 रुपए)
6. नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर: पे स्केल— 10 के अनुसार (56,100-1,77,500 रुपए)
7. पब्लिक रिलेशन ऑफिसर: पे स्केल— 10 के अनुसार (56,100-1,77,500 रुपए)
8. स्टूडेंट काउंसेलर: पे स्केल— 10 के अनुसार (56,100-1,77,500 रुपए)
9. मेडिकल ऑफिसर (रेजिडेंट): पे स्केल— 10 के अनुसार (56,100-1,77,500 रुपए)
10.सहायक सीनियर लाइब्रेरी इन्फोर्मशन असिस्टेंट: पे स्केल— 6 के अनुसार (35,400-1,12,400 रुपए)
11. जूनियर सुपरिन्टेन्डेन्ट: पे स्केल— 6 के अनुसार (35,400-1,12,400 रुपए)
12. जूनियर एकाउंट्स ऑफिसर: पे स्केल— 6 के अनुसार (35,400-1,12,400 रुपए)
13. होर्टिकल्चरिस्ट: पे स्केल— 6 के अनुसार (35,400-1,12,400 रुपए)
14. जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर: पे स्केल— 6 के अनुसार (35,400-1,12,400 रुपए)
15. जूनियर टेक्निकल सुपरिंटेंडेंट: पे स्केल— 6 के अनुसार (35,400-1,12,400 रुपए)
16. टेक्निकल (सिस्टम एडमिन.): पे स्केल— 4 के अनुसार (25,500-81,400 रुपए)
17. तकनीशियन (नेटवर्क एडमिन.): पे स्केल— 4 के अनुसार (25,500-81,400 रुपए)

कॉन्ट्रैक्टुअल पोजीशन (2 साल के लिए) कुल रिक्त पद-17 पद

18. जूनियर टेकनीशियन: पे स्केल— 3 के अनुसार (21,700-69,100 रुपए)
19. जूनियर लेबोरेटरी असिस्टेंट: पे स्केल— 3 के अनुसार (21,700-69,100 रुपए)
20. फार्मेसिस्ट: पे स्केल— 3 के अनुसार (21,700-69,100 रुपए)
21. जूनियर असिस्टेंट: पे स्केल— 3 के अनुसार (21,700-69,100 रुपए)
22. ड्राईवर: पे स्केल— 2 के अनुसार (19,900-63,200 रुपए)
शैक्षणिक योग्तया: विभिन्न पदों की शैक्षणिक योग्यता जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

आवेदन कैसे करें: उम्मीदवार 09 जून 2018 तक निर्धारित प्रारूप के अनुसार www.iitbbs.ac.in पर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए यहां पर क्लिक करें।

Hindi News / Education News / Jobs / IIT भुवनेश्वर में निकली नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती, सैलेरी 2 लाख से अधिक, करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो