scriptIBPS SO Recruitment : Specialist Officer के लिए निकली भर्ती, आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 नवंबर | IBPS SO Recruitment : Notification for 1163 posts released | Patrika News
जॉब्स

IBPS SO Recruitment : Specialist Officer के लिए निकली भर्ती, आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 नवंबर

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (Institute of Banking Personnel Selection) (IBPS) ने 17 राष्ट्रीयकृत बैंकों में विशेषज्ञ अधिकारी (Specialist Officer) (SO) के 1 हजार 163 पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। भर्ती आइटी अधिकारी, कृषि क्षेत्र अधिकारी, विधि अधिकारी, एचआर/कार्मिक अधिकारी आदि जैसे पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 6 नवंबर, 2019 से आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Nov 05, 2019 / 05:27 pm

जमील खान

IBPS SO Recruitment

IBPS SO Recruitment

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (Institute of Banking Personnel Selection) (IBPS) ने 17 राष्ट्रीयकृत बैंकों में विशेषज्ञ अधिकारी (Specialist Officer) (SO) के 1 हजार 163 पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। भर्ती आइटी अधिकारी, कृषि क्षेत्र अधिकारी, विधि अधिकारी, एचआर/कार्मिक अधिकारी आदि जैसे पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 6 नवंबर, 2019 से आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर लॉग इन कर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए 26 नवंबर, 2019 तक आवेदन किया जा सकता है।

दिसंबर में होगी IBPS SO भर्ती परीक्षा
IBPS SOर परीक्षा दो चरणों में ऑनलाइन होगी – प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा। प्रारंभिक परीक्षा 28 और 29 दिसंबर को आयोजित होगी। मुख्य परीक्षा अगले साल 25 जनवरी, 2020 को आयोजित होगी। जो उम्मीदार दोनों लिखित परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा।

IPBS Specialist Officer : रिक्ति विवरण
कुल पदों की संख्या : 1163

पदवार रिक्ति विवरण

IT Officer Scale I – 76

Agricultural Field officer (Scale I) – 670

Rajbhasha Adhikari (Scale I) – 27
Law Officer (Scale I) – 60

HR/Personnel Officer (Scale I) – 20

Marketing Officer (Scale I) – 310

 


IBPS SO exam : पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता : उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें।

IBPS Specialist Officer examination : उम्र सीमा
जिन उम्मीदवारों की उम्र 20 से 30 साल है, वे IBPS SOर के लिए आवेदन कर सकते हैं। जो उम्मीदवार आवेदन करने के इच्छुक हैं, उनकी उम्र 26 नवंबर, 2019 को 30 से अधिक नहीं होनी चाहिए।

जरूरी तारीखें
-ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की शुरुआत : 6 नवंबर, 2019

-ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख : 26 नवंबर, 2019

-आवेदन शुल्क का भुगतान/सूचना शुल्क (ऑनलाइन) : 6 से 26 नवंबर, 2019

-ऑनलाइन परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करने की तारीख : प्रारंभिक दिसंबर, 2019

-ऑनलाइन परीक्षा : प्रारंभिक : 28 और 29 दिसंबर, 2019

-ऑनलाइन परीक्षा का रिजल्ट : प्रारंभिक जनवरी, 2020

-ऑनलाइन परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करने की तारीख : मुख्य जनवरी, 2020

-ऑनलाइन परीक्षा (मुख्य) : 25 जनवरी, 2020

-ऑनलाइन (मुख्य) परीक्षा का रिजल्ट : फरवरी, 2020

-इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करने की तिथि : फरवरी, 2020

-इंटरव्यू : फरवरी, 2020

-अनंतिम आवंटन (Provisional Allotment) : अप्रेल, 2020

Hindi News / Education News / Jobs / IBPS SO Recruitment : Specialist Officer के लिए निकली भर्ती, आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 नवंबर

ट्रेंडिंग वीडियो