scriptBank Jobs: ग्रेजुएशन की डिग्री नहीं जाएगी बेकार, इस बैंक ने निकाली भर्ती, यहां देखें | Graduate Can apply for this bank jobs, Maharashtra Bank recruitment, apply here bankofmaharashtra.in | Patrika News
जॉब्स

Bank Jobs: ग्रेजुएशन की डिग्री नहीं जाएगी बेकार, इस बैंक ने निकाली भर्ती, यहां देखें

Bank Jobs: बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने अप्रेंटिस के 600 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए ग्रेजुएट अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं।

नई दिल्लीOct 13, 2024 / 04:30 pm

Shambhavi Shivani

Bank Jobs
Bank Jobs: बैंक में काम करने की इच्छा है तो ये खबर आपके काम की है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने अप्रेंटिस के 600 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए ग्रेजुएट अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार बैंक ऑफ महाराष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट का पता है, bankofmaharashtra.in 

कौन कर सकता है अप्लाई (Bank Jobs)

आवेदन प्रक्रिया 4 अक्टूबर से शुरू होगी। वहीं अप्लाई करने की आखिरी तारीख 24 अक्टूबर है। कैंडिडेट्स का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। कैंडिडेट्स जहां से आवेदन कर रहे हैं, उन्हें उस राज्य की स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। वहीं आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को नियम अनुसार उम्र सीमा में छूट दी गई है। 
यह भी पढ़ें

ये हैं 5 अजीबोगरीब कोर्स, कोई बनाता है शराब तो कोई करता है भूतों की पढ़ाई

एक साल की होगी ट्रेनिंग (Bank Jobs)

इस भर्ती के तहत चुने गए उम्मीदवार को एक साल की ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग के दौरान उम्मीदवार को हर माह 9000 रुपये का स्टाइपेंड मिलेगा। चयन प्रक्रिया मेरिट के आधार पर होगी। वहीं पूरे दस्तावेज जमा नहीं करने पर कैंडिडेट्स को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। 

आवेदन करने के लिए है जरूरी 

  • पासपोर्ट साइज तस्वीर
  • हस्ताक्षर
  • बाएं अंगूठे का निशान
  • एक हैंड रिटन डिक्लेरेशन स्कैन किया हुआ 

आवेदन शुल्क 

अनारक्षित/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 150 रुपये + GST शुल्क देना होगा। वहीं एससी/एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये + GST आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है। 

Hindi News / Education News / Jobs / Bank Jobs: ग्रेजुएशन की डिग्री नहीं जाएगी बेकार, इस बैंक ने निकाली भर्ती, यहां देखें

ट्रेंडिंग वीडियो