scriptपप्पू यादव का Lawrence Bishnoi को खुला चैलेंज, कहा- कानून इजाजत दे तो 24 घंटे में कर दूंगा खात्मा | Purnia MP Pappu Yadav challenges Lawrence Bishnoi gang | Patrika News
राष्ट्रीय

पप्पू यादव का Lawrence Bishnoi को खुला चैलेंज, कहा- कानून इजाजत दे तो 24 घंटे में कर दूंगा खात्मा

Pappu Yadav: महाराष्ट्र में NCP नेता Baba Siddique की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना को लेकर Lawrence Bishnoi Gang ने जिम्मेदारी ली है।

नई दिल्लीOct 22, 2024 / 05:28 pm

Ashib Khan

Pappu Yadav

Pappu YPappu Yadavadav

Lawrence Bishnoi: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और NCP नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं इस घटना को लेकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi) ने जिम्मेदारी ली है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक सदस्य का सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल हो रहा है। जिसमें लिखा था सलमान खान हम ये जंग चाहते नहीं थे पर तुमने हमरे भाई का नुकसान करवाया… आज जो बाबा सिद्दीके के शराफत के पुल बांध रहे है या एक टाइम में दाऊद (Dawood Ibrahim) के साथ मकोका एक्ट में था। इसके मरने का कारण अनुज थापन और दाऊद को बॉलीवुड, राजनीति, प्रॉपर्टी डीलिंग से जोड़ना था। 

लॉरेंस बिश्नोई गैंग को लेकर पप्पू यादव ने कही ये बात

लॉरेंस बिश्नोई गैंग को लेकर जाप सुप्रीमो व पूर्णिया सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने बड़ी बात कही है। पप्पू यादव ने एक्स पर पोस्ट करते लिए लिखा कि एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे, लोगों को मार रहा है। सब मुकदर्शक बने हैं, कभी मूसेवाला, कभी करणी सेना के मुखिया, अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला, कानून अनुमति दे तो 24घंटे में इस लारेंस बिश्नोई, जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा।

सलमान के घर की बढ़ाई सुरक्षा

बता दें कि इस घटना के बाद अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के बांद्रा स्थित आवास गैलेक्सी अपार्टमेंट्स के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। सलमान खान पहले से ही बिश्नोई गैंग के निशाने पर रहे हैं, ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां कोई भी जोखिम उठाने से बचना चाहती हैं। 

Hindi News / National News / पप्पू यादव का Lawrence Bishnoi को खुला चैलेंज, कहा- कानून इजाजत दे तो 24 घंटे में कर दूंगा खात्मा

ट्रेंडिंग वीडियो