scriptWeird Career Options: ये हैं 5 अजीबोगरीब कोर्स, कोई बनाता है शराब तो कोई करता है भूतों की पढ़ाई | These are the 5 weird career options in india, ajab gazab course, wine Making and geeta study | Patrika News
कॅरियर कोर्सेज

Weird Career Options: ये हैं 5 अजीबोगरीब कोर्स, कोई बनाता है शराब तो कोई करता है भूतों की पढ़ाई

Weird Career Options: समय के साथ प्रोफेशनल कोर्सेज का दायरा बढ़ता जा रहा है। कॉलेज व विश्वविद्यालय में नए-नए कोर्स लॉन्च किए जा रहे हैं। आइए, जानते हैं कुछ अजीबोगरीब कोर्सेज के बारे में-

नई दिल्लीOct 13, 2024 / 07:29 pm

Shambhavi Shivani

Weird Career Options
Weird Career Options: वर्तमान समय में युवाओं के पास न सिर्फ डॉक्टर या इंजीनियर जैसे कोर्स का ऑप्शन है बल्कि कई प्रोफेशनल कोर्स हैं, जिनकी डिग्री हासिल करने के बाद आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। समय के साथ प्रोफेशनल कोर्सेज का दायरा बढ़ता जा रहा है। कॉलेज व विश्वविद्यालय में नए-नए कोर्स लॉन्च किए जा रहे हैं। आइए, आज जानते हैं ऐसे ही अजीबोगरीब कोर्स के बारे में- 

साइंस ऑफ पैरानॉर्मल (Weird Career Options)

साइंस ऑफ पैरानॉर्मल जिसे हिंदी में भूत विद्या भी कहा जाता है। यह छह महीने का सर्टिफिकेट कोर्स होता है, जिसमें मानसिक विकारों, उपचार और मनोचिकित्सा के बारे में बताया जाता है। भारत में इस कोर्स की पढ़ाई उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के आयुर्वेद संकाय में होती है। 
यह भी पढ़ें
 

Career Options: क्या आप जानते हैं Web Developer बनने के लिए करना होता है ये कोर्स? होती है लाखों की कमाई

वाइन मेकिंग (Wine Making Course)

विदेशों में कई जगहों पर वाइन मेकिंग का कोर्स (Wine Making Course) कराया जाता है। यह कोर्स वाइन बनाने की कला और विज्ञान पर आधारित है। इस फील्ड में और भी ऐसे कोर्स हैं जैसे कि वाइन टेस्टिंग और बारटेंडर। भारत में भी कुछ जगहों जैसे कि मुंबई, कर्नाटक, दिल्ली और चेन्नई आदि में ये कोर्स कराए जाते हैं। 
यह भी पढ़ें
 

CBSE Practical Exams: बोर्ड ने जारी किया प्रैक्टिकल एग्जाम का डेटशीट, यहां देखें पूरा शेड्यूल

टेंपल मैनेजमेंट कोर्स (Weird Career Options)

टेंपल मैनेजमेंट कोर्स एक पीजी डिप्लोमा कोर्स है, जिसकी अवधि 6 महीने की होती है। भारत में इस साल पहली बार टेंपल मैनेजमेंट कोर्स को लॉन्च किया गया है। इस कोर्स में भारत में मॉडर्न टेक्नोलॉजी और स्ट्रेटजी के साथ कैसे मंदिर के ईकोसिस्टम को संभाला जाता है, इसके बारे में बताया जाएगा। फिलहाल यह कोर्स मुंबई यूनिवर्सिटी और वेलिंगकर इंस्टीट्यूट में शुरू हुआ है। 

गेम डिजाइनिंग कोर्स 

गेम डिजाइनिंग कोर्स करने के लिए 12वीं में साइंस स्ट्रीम से 50 प्रतिशत मार्क्स में पास होना जरूरी है। इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए एनआईडी डीएटी और सीईईडी जैसे कोर्स में पास होना जरूरी है। इस क्षेत्र में गेम डिजाइन, गेम आर्ट, गेम एनिमेशन, और गेम प्रोग्रामिंग से जुड़े कोर्स ऑफर किए जाते हैं। 

गीता स्टडीज 

इस साल ही इग्नू ने ये नया कोर्स लॉन्च किया है। भगवत गीता स्टडीज में एमए पाठ्यक्रम की शुरुआत की है। अभी ये प्रोग्राम हिंदी मीडियम में उपलब्ध है, लेकिन आने वाले समय में इसे अंग्रेजी में भी पढ़ाया जाएगा। इस कोर्स की फीस 12,600 है। 

Hindi News / Education News / Career Courses / Weird Career Options: ये हैं 5 अजीबोगरीब कोर्स, कोई बनाता है शराब तो कोई करता है भूतों की पढ़ाई

ट्रेंडिंग वीडियो