scriptएग्जाम गाइड : प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता चाहते हैं, तो बड़े काम के हैं ये प्रश्न | Exam guide for competitive exams | Patrika News
जॉब्स

एग्जाम गाइड : प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता चाहते हैं, तो बड़े काम के हैं ये प्रश्न

जो उम्मीदवार इन दिनों सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए ये मॉक टेस्ट पेपर सवाल बड़े काम के साबित हो सकते हैं।

Jun 10, 2019 / 04:14 pm

जमील खान

Education, interview, exam, online test, rojgar samachar, interview tips, online exam, Mock Test, general knowledge, GK, interview questions, jobs in hindi, rojgar, competition exam, mock test paper, sarkari job, questions Answers, GK mock test, Exam Guide, General Science Questions, Questions and answers, common general knowledge questions and answers, common general knowledge questions and answers

Exam Guide

जो उम्मीदवार इन दिनों सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए ये मॉक टेस्ट पेपर सवाल बड़े काम के साबित हो सकते हैं। इन तैयारी करने से परीक्षाओं में काफी मदद मिल सकती है।

1. लोकसभा चुनाव 2019 में चुनी गई देश की सबसे युवा सांसद हैं-
(अ) चंद्राणी मुर्मू

(ब) प्रतिभा आनंद

(स) अंबिका सिंह

(द) ललिता कुमारी

2. भारतीय वायुसेना की पहली फाइटर पायलट, जिन्होंने हाल ही अपनी ट्रेनिंग का पहला चरण पूरा किया है?
(अ) देविका सरन

(ब) रश्मि श्रीवास्तव

(स) भावना कांत

(द) अंबिका पाल

3. जापान के नये शासक नारूहितो से विश्व के किस नेता ने सबसे पहले मुलाकात की?
(अ) इमरान खान

(ब) डोनाल्ड ट्रम्प

(स) शी जिनपिंग

(द) नरेंद्र मोदी

4. किसने हाल ही यूके्रन के राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण की है?
(अ) व्लादिमीर जेलेंस्की

(ब) सेर्गेई एल्बाविच

(स) एंटोनियो जुआरेब

(द) जाखोब हुसाबी

5. एकीकरण से पूर्व राजस्थान में केन्द्र शासित प्रदेश था-
(अ) अजमेर- मेरवाडा

(ब) नीमराणा-अलवर

(स) कुशलगढ़-बांसवाड़ा

(द) लावा-जयपुर

6. यापनीय किसका एक संप्रदाय था?
(अ) बौद्ध धर्म का

(ब) जैन धर्म का

(स) शैव धर्म का

(द) वैष्णव धर्म का

७. श्रवणबेलगोला में गोमतेश्वर की विशाल प्रतिमा किसने स्थापित करवाई थी?
(अ) कुमारपाल ने

(ब) कृष्ण प्रथम ने

(स) चामुंडराय ने

(द) तेजपाल ने

8. गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट 1935 को ‘किसने दासता का एक नया अधिकार पत्र’ कहा था?
(अ) जवाहरलाल नेहरू

(ब) महात्मा गांधी

(स) सरदार पटेल

(द) राजेन्द्र प्रसाद

9. भारतीय संविधान द्वारा कितनी भाषाओं को मान्यता दी गई है?
(अ) 15

(ब) 12

(स) 22

(द) 10

10. उत्तरी गोलाद्र्ध में सबसे बड़ा दिन कौन-सा होता है?
(अ) 21 जून

(ब) 21 मार्च

(स) 21 सितम्बर

(द) 31 मई

उत्तरमाला : 1.अ 2.स 3.ब 4.अ 5.अ 6.ब 7.स 8.अ 9.स 10.अ

Hindi News / Education News / Jobs / एग्जाम गाइड : प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता चाहते हैं, तो बड़े काम के हैं ये प्रश्न

ट्रेंडिंग वीडियो