इलाहाबाद हाईकोर्ट की इस भर्ती के जरिए उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिला न्यायालयों में रिक्त पदों को भरा जाएगा। आवेदन प्रक्रिया 4 अक्टूबर से जारी है। इस सरकारी नौकरी के लिए 18 साल की उम्र से 40 साल की उम्र वाले कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी गई है।
वैकेंसी का विवरण (Allahabad High Court Recruitment 2024 Details)
- स्टेनोग्राफर ग्रेड III हिंदी- 517
- स्टेनोग्राफर ग्रेड III इंग्लिश-66
- जूनियर असिस्टेंट ग्रुप सी-932
- पेड अपरेंटिस-122
- ड्राइवर-30
- ग्रुप डी (चौकीदार, ट्यूबवैल ऑपरेटर/चपरासी, सफाईकर्मी आदि)-1639
- कुल-3306
कितनी मिलेगी सैलरी (Allahabad High Court Salary)
- स्टेनोग्राफर ग्रेड III- 5200-20200 रुपये, ग्रेड पे 2800 रुपये
- जूनियर असिस्टेंट ग्रुप सी-5200-20200 रुपये, ग्रेड पे 2000 रुपये और प्रशिक्षु के लिए ग्रेड पे 1900 रुपये
- ड्राइवर-5200-20200 रुपये, ग्रेड पे 1900 रुपये
- ट्यूबवैल ऑपरेटर-कम इलेक्ट्रिशियन, प्रोसेस सर्वर, अर्दली/चपरासी/फर्राश- 5200-20200 रुपये, ग्रेड पे 1800 रुपये
- स्वीपर-कम-फर्राश- 6000 रुपये फिक्सड सैलरी
योग्यता (Eligibility For Allahabad High Court Recruitment 2024)
- स्टेनोग्राफर- ग्रेजुएट होना अनिवार्य
- क्लर्क- इंटरमीडिएट के साथ सीसीसी सर्टिफिकेट कोर्स और 25/30 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी एवं अंग्रेजी कंप्यूटर टाइपिंग
- ड्राइवर- हाईस्कूल पास होने के साथ चार पहिया वाहन चलाने का वैध ड्राइविंग लाइसेंस जो तीन साल से कम अवधि का न हो
- ट्यूबवेल ऑपरेटर कम इलेक्ट्रिशियन- जूनियर हाईस्कूल और आईटीआई से एक साल का सर्टिफिकेट कोर्स
- प्रोसेस सर्वर- हाई स्कूल पास होना चाहिए
- अर्दली/चपरासी/कार्यालय चपरासी/फर्राश- जूनियर हाईस्कूल
- चौकीदार/वाटरमैन/स्वीपर/माली/कुली/भिश्ती/लिफ्टमैन-जूनियर हाईस्कूल स्वीपर-कम-फर्राश-कक्षा छह पास होना चाहिए