scriptExplainer : ऐसे होती है देश के मुख्य न्यायाधीश “CJI” की नियुक्ति, जानिए पूरा प्रोसेस | how the Chief Justice of the country cji is appointed know the complete process supreme court | Patrika News
शिक्षा

Explainer : ऐसे होती है देश के मुख्य न्यायाधीश “CJI” की नियुक्ति, जानिए पूरा प्रोसेस

CJI : हमें सबसे पहले तो यह समझना होगा कि भारत के संविधान (Constitution of India) में इस बात का ब्योरा नहीं मिलता है कि देश के चीफ जस्टिस की…

नई दिल्लीOct 26, 2024 / 12:24 pm

Anurag Animesh

CJI
CJI : सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) देश का सर्वोच्च न्यायालय है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट के Chief Justice का पद भारतीय गणतंत्र का सबसे ऊंचा न्यायिक पद है। किसी भी मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला सर्वोच्च माना जाता है। हालांकि कई मामलों में राष्ट्रपति के पास जाने का विकल्प खुला होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश के मुख्य न्यायधीश(Chief Justice Of India) का चुनाव कैसे और कौन करता है?
यह खबर भी पढ़ें:- Explainer : UK जाने में सरकार करेगी मदद, Young Professionals Scheme visa से करना होगा अप्लाई, होनी चाहिए ये योग्यताएं

CJI : ऐसे होता है मुख्य न्यायाधीश का चुनाव


हमें सबसे पहले तो यह समझना होगा कि भारत के संविधान (Constitution of India) में इस बात का ब्योरा नहीं मिलता है कि देश के चीफ जस्टिस की नियुक्ति कैसे होगी? हालांकि संविधान के अनुच्छेद 126 में कार्यकारी CJI की नियुक्ति के बारे में जिक्र जरूर मिलता है। भारत के चीफ जस्टिस यानी कि मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा भारतीय संविधान के अधिनियम संख्या 124 के दूसरे अनुच्छेद के अंतर्गत होती है।
यह खबर भी पढ़ें:- RPSC 2025 : राजस्थान डिप्टी जेलर भर्ती परीक्षा में इन विषयों से पूछे जाएंगे सवाल, देखें पूरा सिलेबस और एग्जाम पैटर्न

CJI : प्रधानमंत्री का भी है अहम रोल


जब भी किसी मुख्य न्यायाधीश का कार्यकाल खत्म होने वाला होता है, तो देश के कानून मंत्री देश के अगले मुख्य न्यायाधीश के लिए वर्तमान के मुख्य न्यायाधीश से नाम प्रस्तावित करने के लिए कहते हैं। मुख्य न्यायाधीश अपने सर्वोच्च न्यायालय के चार वरिष्ठतम न्यायाधीशों के कॉलेजियम के परामर्श से सबसे वरिष्ठतम न्यायाधीश का नाम आगे करते हैं। हालांकि कभी-कभी वरिष्ठतम न्यायाधीश के बजाय किसी न्यायाधीश के अनुभव और तजुर्बे को महत्व दिया जाता है। लेकिन ऐसा हर बार नहीं होता है। सबसे वरिष्ठतम न्यायाधीश का प्रस्तावित नाम कानून मंत्री देश के प्रधानमंत्री को भेजते हैं।
यह खबर भी पढ़ें:- Bagless Day : स्कूली बच्चों के लिए खुशखबरी, अब बस्ते के बोझ से मिलेगी निजात, 10 दिन होगी बैग-फ्री पढ़ाई

CJI : राष्ट्रपति की लगती है अंतिम मुहर


कानून मंत्री से प्राप्त नाम को प्रधानमंत्री अपनी मुहर लगाकर देश के राष्ट्रपति को भेजते हैं। जिसके बाद देश के राष्ट्रपति होने वाले अगले मुख्य न्यायाधीश के नाम पर मुहर लगाते हैं।

Hindi News / Education News / Explainer : ऐसे होती है देश के मुख्य न्यायाधीश “CJI” की नियुक्ति, जानिए पूरा प्रोसेस

ट्रेंडिंग वीडियो