scriptइस यूनिवर्सिटी में निकली फैकल्टी पदों की भर्ती, 11 अगस्त तक करें अप्लाई | DTU Recruitment 2019 : Apply for 167 posts till 11 August | Patrika News
जॉब्स

इस यूनिवर्सिटी में निकली फैकल्टी पदों की भर्ती, 11 अगस्त तक करें अप्लाई

Delhi Technological University (DTU) Recruitment 2019 : दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (Delhi Technological University) (DTU) ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर फैकल्टी पदों (faculty posts) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 अगस्त, 2019 है।

Jul 07, 2019 / 03:12 pm

जमील खान

DTU Recruitment 2019

DTU Recruitment 2019

Delhi Technological University (DTU) Recruitment 2019 : दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (Delhi Technological University) (DTU) ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर फैकल्टी पदों (faculty posts) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 अगस्त, 2019 है।

DTU Recruitment 2019 : वेकेंसी डिटेल्स
-सहायक प्रोफेसर (Assistant Professor) के कुल पद : 167

DTU Recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
-सहायक प्रोफेसर (कंप्यूटर इंजीनियरिंग, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग और सूचना प्रौद्योगिकी) : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में फस्र्ट क्लास में BE/BTech और ME/ MTech डिग्री या BE/BTech या ME/ MTech डिग्री या फस्र्ट क्लास एमसीए और संबंधित विषय में एमटेक में डिग्री

या

किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में प्रथम श्रेणी में बीई/बीटेक या एमसीए

-सहायक प्रोफेसर (Discipline of Management (Dsm & Usme))
Business Management/Administration/संबंधित मैनेजमेंट विषय में प्रथम श्रेणी में डिग्री या AIU से समकक्ष घोषित/AICTE/UGC से मान्यता प्राप्त दो वर्षीय PGDM

या

संबंधित विषय में फस्ट क्लास एमटेक

या

प्रथम श्रेणी में ग्रेजुएट और संबंधित सांविधिक निकायों के पेशेवर योग्य चार्टर्ड अकाउंटेंट/कोस्ट एंड वक्र्स अकाउंटेंट/कंपनी सचिव

DTU Recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक उम्मीदवार Delhi Technological University की आधिकारिक वेबसाइट dtu.ac.in पर लॉग इन कर 6 जुलाई से 11 अगस्त तक अप्लाई कर सकते हैं।

DTU Recruitment 2019 : चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन स्क्रीनिंग टेस्ट के आधार पर होगा

जरूरी तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत : 6 जुलाईख् 2019

-आवेदन करने की आखिरी तारीख : 11 अगस्त, 2019

Hindi News / Education News / Jobs / इस यूनिवर्सिटी में निकली फैकल्टी पदों की भर्ती, 11 अगस्त तक करें अप्लाई

ट्रेंडिंग वीडियो