scriptCPPRI Recruitment 2018, एलडीसी, चालक और अन्य के 16 पदों की भर्ती, करें आवेदन | CPPRI LDC, Driver recruitment 2018, Apply for 16 posts | Patrika News
जॉब्स

CPPRI Recruitment 2018, एलडीसी, चालक और अन्य के 16 पदों की भर्ती, करें आवेदन

CPPRI recruitment 2018, सेंट्रल पल्प एंड पेपर रिसर्च इंस्टीट्यूट ( CPPRI ), सहारनपुर ने एलडीसी, चालक और अन्य के 16 रिक्त पदों की भर्ती के लिए

Apr 03, 2018 / 04:51 pm

युवराज सिंह

clerk
CPPRI recruitment 2018, सेंट्रल पल्प एंड पेपर रिसर्च इंस्टीट्यूट (CPPRI), सहारनपुर ने एलडीसी, चालक और अन्य के 16 रिक्त पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 30 दिन के भीतर (30 अप्रैल 2018) तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन व अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
सेंट्रल पल्प एंड पेपर रिसर्च इंस्टीट्यूट (CPPRI) में रिक्त पदों का विवरणः

• मैनेजर (फाइनेंस — अकाउंट) – 01 पद

• साइंटिस्ट – बी 04 पद

• सेक्शन ऑफिसर – 01 पद
• पर्सनल असिस्टेंट – 02 पद

• लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) – 06 पद

• सपोर्ट स्टाफ – 01 पद

• ड्राइवर – 01 पद

सेंट्रल पल्प एंड पेपर रिसर्च इंस्टीट्यूट (CPPRI) में रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए पात्रता मानदंड व शैक्षिक योग्यता और अनुभव:
• मैनेजर (फाइनेंस & अकाउंट): 15 वर्ष के अनुभव के पीजी डिग्री।

पात्रता मानदंड, शैक्षिक योग्यता संबंधी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

सेंट्रल पल्प एंड पेपर रिसर्च इंस्टीट्यूट (CPPRI) में रिक्त पदों के लिए आवेदन कैसे करें:
पात्र उम्मीदवार रोजगार समाचार में विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 30 दिन के भीतर (30 अप्रैल 2018) आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन ऑफिस ऑफ़ द डायरेक्टर, सेंट्रल पल्प एंड पेपर रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीपीपीआरआई), पोस्ट बॉक्स नं. 174, सहारनपुर -247001 (यूपी) के पते पर जमा कर सकते हैं।
सेंट्रल पल्प एंड पेपर रिसर्च इंस्टीट्यूट (CPPRI) में आवेदन के लिए महत्वपूर्ण तिथि:

• आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: रोजगार समाचार में विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 30 दिन के भीतर (30 अप्रैल 2018) तक।
CPPRI recruitment notification 2018:

सेंट्रल पल्प एंड पेपर रिसर्च इंस्टीट्यूट (CPPRI), सहारनपुर में एलडीसी, चालक और अन्य के 16 रिक्त पदों की भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

सेंट्रल पल्प एंड पेपर रिसर्च इंस्टीट्यूट (CPPRI) का परिचयः
केन्द्रीय लुग्दी एवं कागज अनुसंधान संस्थान (CPPRI) एक राष्ट्र्रीय स्तर का संस्थान है जो लुग्दी एवं कागज अनुसंधान एवं विकास के क्षेत्र को बढावा देने के लिये 1980 में स्थापित किया गया।

Hindi News / Education News / Jobs / CPPRI Recruitment 2018, एलडीसी, चालक और अन्य के 16 पदों की भर्ती, करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो