कुल पदः 18 इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियर ( Instrumentation Engineer ) – 1 पद
जूनियर इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियर ( junior Instrumentation Engineer ) – 1 पद
इलेक्ट्रीशियन ( Electrician ) – 1 पद
सीनियर ऑफिस स्टाफ ( senior office staff ) – 1 पद
कनिष्ठ विश्लेषक ( junior analyst ) – 1 पद
सुरक्षा व रखरखाव अधिकारी ( safety cum maintenance officer ) – 1 पद
सीनियर ऑपरेटर ( senior operator ) – 5 पद
जूनियर ऑपरेटर ( junior operator ) – 5 पद
शिफ्ट प्रभारी ( shift incharge ) – 2 पद
इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियर – 32, 500 रूपए प्रतिमाह
जूनियर इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियर – 23,400 रूपए प्रतिमाह
इलेक्ट्रीशियन – 19,300 रूपए प्रतिमाह
सीनियर ऑफिस स्टाफ – 23,400 रूपए प्रतिमाह
कनिष्ठ विश्लेषक – 23, 400 रूपए प्रतिमाह
सुरक्षा व रखरखाव अधिकारी – 32,500 रूपए प्रतिमाह
शिफ्ट इंचार्ज – 32,500 रूपए प्रतिमाह
वरिष्ठ ऑपरेटर – 23,400 रूपए प्रतिमाह
जूनियर ऑपरेटर – 19,500 रूपए प्रतिमाह
Cmet recruitment 2018 , सेंटर फॉर मटेरियल फॉर इलेक्ट्रॉनिक्स टेक्नोलॉजी ( Cmet ) में रिक्त पदाें पर आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यताः
Instrumentation Engineer:
इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन / इंस्ट्रुमेंटेशन में फर्स्ट क्लास B.Tech / BE के साथ संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम 2 साल औद्योगिक अनुभव या इंस्ट्रुमेंटेशन में M.Tech।
इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन / इंस्ट्रुमेंटेशन में फर्स्ट क्लास B.Tech / BE या इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन / इंस्ट्रुमेंटेशन में डिप्लाेमा के साथ संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम 2 साल औद्योगिक अनुभव ।
Electrician:
उम्मीदवाराें का चयन लिखित परीक्षा अाैर साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। आवेदन कैसें करेंः
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार सीधे वाॅक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
वाॅक इन इंटरव्यू की तिथिः 18.07.2018 से 20.07.2018
Cmet recruitment 2018ः सेंटर फॉर मटेरियल फॉर इलेक्ट्रॉनिक्स टेक्नोलॉजी ( Cmet ) ने इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियर, जूनियर इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियर व अन्य 18 पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।