scriptGovernment jobs2021: सिविल जज के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, पढ़ें पात्रता सहित पूरी डिटेल | Civil judge Government jobs notification released | Patrika News
जॉब्स

Government jobs2021: सिविल जज के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, पढ़ें पात्रता सहित पूरी डिटेल

Government jobs 2021: कर्नाटक हाई कोर्ट ने सिविल जज के 94 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है जो उम्मीदवार इस पद को प्राप्त करना चाहते हैं वे जल्द ही योग्यतानुसार आवेदन के लिए अप्लाई कर दें।

Apr 10, 2021 / 05:51 pm

Pratibha Tripathi

civil judge notification in karnataka

civil judge notification in karnataka

Government jobs 2021: सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। कि कर्नाटक हाई कोर्ट ने सिविल जज के 94 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है जो उम्मीदवार इस पद को प्राप्त करना चाहते हैं वे जल्द ही योग्यतानुसार आवेदन के लिए अप्लाई कर दें। इन पदों के आवेदन प्रक्रिया 30 मार्च से शुरू की गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 अप्रैल हैं। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट karnatakajudiciary.kar.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। आवेदन की तारीख बीत जाने के बाद लिंक वेबसाइट से हटा दिए जाएंगे। इसलिए जल्द से जल्द करें आवेदन ।

civil_judge.png

Click Here For Official Notification

Click Here For More Govt Jobs

पदों की संख्या – 94

योग्यता

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास लॉ डिग्री होनी चाहिए।

महत्वपूर्ण तीथियां –

आवेदन शुरू होने की तीथि- 26 March 2021

आवेदन करने की अंतिम तिथि- 27 April 2021

आयु सीमा

आवेदन करने वाले अम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 38 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें
-

IAF Airmen Exam 2021: वायु सेना भर्ती परीक्षा की डेट हुई जारी, ऐसे करें चेक

वैकेंसी डिटेल्स
इस वैकेंसी के तहत कुल 94 पदों पर भर्तियां होंगी. इसमें जनरल मेरिट से 37 पद, SC के लिए 10 पद, ST के लिए 04 पद, कैटेगरी-I के लिए 13 पद, कैटेगरी-II (A) के लिए 15 पद, कैटेगरी-II(B) के लिए 06 पद, कैटेगरी-III(A) के लिए 05 पद और कैटेगरी-III(B) के लिए 04 पद तय की गई है।

यह भी पढ़ें
-

Sarkari job : बिहार पुलिस में 11880 युवाओं को मिलेगी नौकरी, आने वाला है फाइनल रिजल्ट

चयन प्रक्रिया

इन पदों के लिए कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा व मुख्य परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

Hindi News / Education News / Jobs / Government jobs2021: सिविल जज के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, पढ़ें पात्रता सहित पूरी डिटेल

ट्रेंडिंग वीडियो