scriptCIMAP में तकनीकी सहायक अाैर तकनीशियन के पदाें पर भर्ती, करें आवेदन | CIMAP Technical assistant, Technician 31 posts job, Apply online | Patrika News
जॉब्स

CIMAP में तकनीकी सहायक अाैर तकनीशियन के पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

सीएसआईआर- केंद्रीय अाैषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान (CIMAP), लखनउ ने अपने अनुसंधान कार्यो में तकनीकी सपोर्ट के लिए तकनीकी सहायक अाैर तकनीशियन के 31 रिक्त पदों पर भर्ती

Sep 06, 2018 / 06:10 pm

युवराज सिंह

CIMAP

CIMAP में तकनीकी सहायक अाैर तकनीशियन के पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

CSIR – CIMAP recruitment 2018, सीएसआईआर- केंद्रीय अाैषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान (CIMAP), लखनउ ने अपने अनुसंधान कार्यो में तकनीकी सपोर्ट के लिए तकनीकी सहायक अाैर तकनीशियन के 31 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 03 अक्टूबर 2018 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिसिनल और एरोमेटिक प्लांट्स (CIMAP) में रिक्त पदाें का विवरणः

तकनीकी सहायक – 05 पद
वेतनमान -47,394 रूपए प्रतिमाह।

तकनीशियन – 26 पद
वेतनमान – 25,922 रूपए प्रतिमाह।

सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिसिनल और एरोमेटिक प्लांट्स (CIMAP) में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता:
Technical Assistant:
– मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रथम श्रेणी बीएससी (विज्ञान) के साथ एक साल की पूर्णकालिक व्यावसायिक योग्यता या मास कम्यूनिकेशन/पत्रकारिता में एक साल का अनुभव।

वांछनीय योग्यता / अनुभव- पत्रकारिता अाैर जनसंचार में मास्टर डिग्री। या पत्रकारिता अाैर जनसंचार में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा।
Technician:
– 55% अंकों के साथ विज्ञान विषय में एसएससी / 10 वीं के साथ ITI प्रमाण पत्र। या नेशनल/स्टेट ट्रेड प्रमाण पत्र या मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षु के रूप पंप ऑपरेटर/मैकेनिक / मैकेनिक कृषि मशीनरी / मैकेनिक (ट्रैक्टर) /भारी वाहनों की मरम्मत और रखरखाव में 2 साल का पूर्णकालिक अनुभव।
अायु सीमाः 28 साल

चयन प्रक्रियाः आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।


सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिसिनल और एरोमेटिक प्लांट्स (CIMAP) में रिक्त पदाें आवेदन कैसे करें:

उम्मीदवार दस्तावेजों के साथ 03 अक्टूबर 2018 तक संस्थान की वेबसाइट www.cimap.res.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।

महत्वपूर्ण तिथि:

– आॅनलाइन आवेदन का रजिस्ट्रेशन आरंभ करने की तिथि: 04 सितंबर 2018
– आॅनलाइन आवेदन के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथिः 03 अक्टूबर 2018
– आॅनलाइन/आॅफलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथिः 08 अक्टूबर 2018
– आॅनलाइन आवेदन सबमिट करने की अंतिम तिथिः 12 अक्टूबर 2018
– सीमैप में सभी संगत प्रपत्राें के साथ आवेदन पत्र के प्रिंटआउट प्रति की प्राप्ति की अंतिम तिथिः 26 अक्टूबर 2018
आवेदन की हार्डकाॅपी भेजने का पताः

प्रशासन नियंत्रक, सीएसआर्इआर-केंद्रीय आैषधीय एवं सगंध पाैधा संस्थान, पाेस्ट आॅफिस-सीमैप, लखनउ- 226015।

CSIR – CIMAP recruitment 2018:

सीएसआईआर- केंद्रीय अाैषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान (CIMAP), लखनउ में अनुसंधान कार्यो में तकनीकी सपोर्ट के लिए तकनीकी सहायक अाैर तकनीशियन के 31 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

Hindi News / Education News / Jobs / CIMAP में तकनीकी सहायक अाैर तकनीशियन के पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो