script12th Pass Govt Jobs पुलिस में निकली 12वीं पास के लिए बम्पर भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई | 12th Pass Govt Jobs in Chattisgarh Police Recruitment 2018 in hindi | Patrika News
जॉब्स

12th Pass Govt Jobs पुलिस में निकली 12वीं पास के लिए बम्पर भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई

12th Pass Govt Jobs पुलिस सेवा में भर्ती का सपना देखने वाले युवाओं के लिए भारत सरकार गुड न्यूज लेकर आई है।

May 18, 2018 / 12:18 pm

सुनील शर्मा

Chhattisgarh Govt Jobs,CG Police Constable Telecom,Chhattisgarh Police Jobs,CG Constable Telecom Recruitment 2018,Chhattisgarh Police Recruitment 2018,Chhattisgarh Police Constable Telecom Recruitment,Chhattisgarh Police Telecom Vacancy 2018,Chhattisgarh Police latest Jobs,CG Police Constable Driver Recruitment 2018,Chhattisgarh Police Constable Driver Vacancy 2018,CG Police Data Entry operator Bharti 2018,Chhattisgarh Police Data Entry operator Recruitment 2018,Chhattisgarh Police Data Entry operator online application,Chhattisgarh Police Recruitment online application 2018,

CG Police Constable Telecom

12th Pass Govt Jobs पुलिस सेवा में भर्ती का सपना देखने वाले युवाओं के लिए भारत सरकार गुड न्यूज लेकर आई है। भारत सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य हेतु गठित भारत रक्षित वाहिनियों में आरक्षक (दूरसंचार) के रिक्त पदों हेतु ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।
भारत सरकार द्वारा जारी की गई छत्तीसगढ़ पुलिस दूरसंचार बल आरक्षक संवर्ग की इस वेकेंसी में कुल 61 रिक्त पदों हेतु आवेदन मांगे गए हैं। इनमें से 25 सीटें सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए हैं बाकी आरक्षित वर्गों के उम्मदवारों से भरी जाएंगी।
इन रिक्त पदों के लिए आधिकारिक जानकारी निम्न प्रकार है-
आवेदन पत्र भरने की आरंभिक तिथि – 15 मई 2018
आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि – 14 जून 2018

आवश्यक शैक्षणिक योग्यता
देश के किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय या बोर्ड से 10+2 प्रणाली में 12वीं बोर्ड अथवा हायर सैकेंडरी परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
परीक्षा शुल्क – सामान्य वर्ग एवं अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु – 200 रुपए
SC / ST वर्ग के उम्मीदवारों हेतु – 125 रुपए

आयु सीमा –
छत्तीसगढ़ पुलिस दूरसंचार बल आरक्षक संवर्ग की भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की आयु 1 जनवरी 2018 को 18 वर्ष से कम तथा 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
SC / ST तथा OBC (गैर-क्रीमीलेयर) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु-सीमा में 5 वर्ष तक की राहत है।
महिला अभ्यर्थियों की उच्चतर आयु सीमा में अधिकतम 10 वर्ष की छूट दी गई है।
इनके अतिरिक्त सरकार द्वारा खिलाड़ियों / भूतपूर्व सैनिकों / शहीद व अन्य सम्मानित नागरिकों को भी उच्चतर आयुसीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
देय वेतनमान –
सातवें वेतनमान के मेट्रिक्स लेवल 4 में उल्लेखित 19500 – 62000 तथा अन्य स्वीकृत देय भत्ते

सीधी भर्ती के लिए पात्रता की अनिवार्य शर्तें
छत्तीसगढ़ पुलिस दूरसंचार बल आरक्षक संवर्ग में आवेदन के लिए अभ्यार्थियों को निम्नलिखित शर्तें पूरी करनी होंगी
1. आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए।
2. आवेदन का आचरण एवं पिछला रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए।
3. आवेदन हेतु उम्मीदवार को मूल निवासी का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है।

Hindi News / Education News / Jobs / 12th Pass Govt Jobs पुलिस में निकली 12वीं पास के लिए बम्पर भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई

ट्रेंडिंग वीडियो