scriptप्रेरणा देता है इन युवाओं का ये संकल्प, 300 से अधिक पशुओं को दी जिंदगी | youth of Sonthali village treat injured animals for free | Patrika News
झुंझुनू

प्रेरणा देता है इन युवाओं का ये संकल्प, 300 से अधिक पशुओं को दी जिंदगी

मैं अकेला ही चला था… लोग जुड़ते गए और कारवां बनता गया! जी हां… ऐसा ही कुछ झुंझुनूं के छोटे से गांव सौंथली के युवा अरविंद अग्रवाल के साथ हुआ।

झुंझुनूNov 10, 2022 / 07:11 pm

Kamlesh Sharma

youth of Sonthali village treat injured animals for free

मैं अकेला ही चला था… लोग जुड़ते गए और कारवां बनता गया! जी हां… ऐसा ही कुछ झुंझुनूं के छोटे से गांव सौंथली के युवा अरविंद अग्रवाल के साथ हुआ।

गोपी किशन सोनी/गुढ़ागौडज़ी (झुंझुनूं)। मैं अकेला ही चला था… लोग जुड़ते गए और कारवां बनता गया! जी हां… ऐसा ही कुछ झुंझुनूं के छोटे से गांव सौंथली के युवा अरविंद अग्रवाल के साथ हुआ। दो साल पहले उन्होंने सौंथली-टीटनवाड़ से गुजरते स्टेट हाइवे पर हादसे में लहूलुहान पशुओं को तड़पते देखा। पशु हाइवे पर दम तोड़ रहे थे मगर लोग थे कि वीडियो बनाते हुए गुजर रहे थे। इस दृश्य ने उनको बहुत झकझोरा। तब से आज तक वे घायल पशुओं की सेवा में जुटे हैं। बेजुबान पशुओं की सेवा देख अरविंद के साथ धीरे धीरे लोग जुड़ते गए।

अब यह कारवां 200 से अधिक लोगों का हो चुका है, जो घायल पशुओं की खबर पर भूखे-प्यासे दौड़ पड़ता है। युवाओं की यह टोली न केवल बेजुबान पशुओं का इलाज बल्कि स्वस्थ होने तक घर पर उनकी तीमारदारी भी करती है। उनकी टीम में दीपक भार्गव, मनोज पारीक, गोपाल सिंह, बलवीर मेघवाल, नितेश मीणा, ओमवीर सिंह अलग अलग क्षेत्रों में घायल पशुओं की सेवा करते हैं। हाईवे व हर गांव में उनकी टीम के मोबाइल नंबर चस्पा हैं।

यह भी पढ़ें

जूते सिलने वाले की बेटी के डॉक्टरी की पढ़ाई का खर्च उठाएगी जयपुर की संस्था

टीम खुद उठाती है इलाज का खर्च
अपना कर्म संस्था के अरविंद अग्रवाल ने बताया कि पशुओं के इलाज का खर्च पूरी टीम मिलकर उठाती है। अब तक वे करीब पांच लाख रुपए घायल पशुओं के इलाज पर खर्च कर चुके हैं। घायल पशुओं के इलाज के लिए डॉ. अनिल पूनियां, डॉ. राजेश मेघवाल, डॉ. नरेंद्र मीणा नि:शुल्क सेवाएं देते हैं, जबकि दवाइयों और वाहन आदि का खर्चा वे खुद उठाते हैं। आपसी सहयोग से एकत्रित की गई राशि घायल पशुओं के इलाज, दवा लाने व चारे पानी की व्यवस्था में खर्च की जाती है। उनके इस सराहनीय कार्य के लिए कई सामाजिक संस्थाओं ने उन्हें सम्मानित भी किया है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में यहां धरती उगलती है तांबा, बिछी हैं भूमिगत रेल पटरियां

300 से अधिक पशुओं को दी है जिंदगी
अरविंद ने अपना कर्म नाम से टीम की शुरुआत 15 अगस्त 2020 को सोशल मीडिया पर एक ग्रुप बनाकर की थी। टीम में शुरुआत में 20 सदस्य ही थे, मगर आज 200 से अधिक युवा टीम में जुड़े हैं। टीम के सदस्यों ने आसपास के क्षेत्रों में 300 से अधिक बेसहारा पशुओं को जिंदगी दी है।

https://youtu.be/dQfjKnQKm40

Hindi News / Jhunjhunu / प्रेरणा देता है इन युवाओं का ये संकल्प, 300 से अधिक पशुओं को दी जिंदगी

ट्रेंडिंग वीडियो