कार की टक्कर से मौत
चिड़ावा. संगम मार्केट के सामने मंगलवार देर रात को कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। हादसे में बाइक सवार एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार कल्याणों का बास निवासी मनीष ने रिपोर्ट दी कि उनका चचेरा भाई सुमित व उसका साथी आदित्य पंप से पेट्रोल डलवाकर वापस लौट रहे थे। संगम मार्केट के सामने पहुंचने पर पीछे से कार चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार सुमित व आदित्य घायल हो गए। बाइक सवार दोनों घायलों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां सुमित को मृत घोषित कर दिया। हादसे में आदित्य को भी गंभीर चोटें आई। उधर, पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मामले की जांच एचसी राजकुमार कर रहे हैं।
पशु कू्ररता में दो गिरफ्तार
बुहाना. स्थानीय पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दो जनों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से एक पिकअप को जब्त किया है। एएसआईसूरत सिंह धनखड़ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित खेतड़ी थाना के डाडा फतेहपुरा गांव निवासी बगडावत सिंह एवं बड़बर गांव निवासी रघुवीर सिंह है। दोनों आरोपित पिकअप में 19 पाड़े भरकर दिल्ली ले जा रहे थे। पुलिस ने तहसील कार्यालय के आगे रात्रि गश्त के दौरान आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।