अमृता हाट का भी आयोजन
महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय महला ने बताया कि मेले के दौरान ही अमृता हाट का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें करीबन 50 महिला स्वयं सहायता समूह की ओर से स्टॉलें लगाई जाएंगी। इस दौरान उद्योग प्रसार अधिकारी शुभकरण सिंह थालोर, हनुमान प्रसाद जोशी भी उपस्थित रहे।
खेलकूद कार्यक्रम:
मेले में 4 जनवरी को प्रातः 11 बजे से लेमन स्पोन, जलेबी रेस, सेस रेस, 5 जनवरी को प्रातः 11 बजे सितोलिया (महिला) एवं दोपहर 2 बजे रूमाल झपट्टा (महिला), 6 जनवरी को प्रातः 11 बजे हरदडा (पुरुष) दोपहर 12 बजे दादा पोता दौड, 7 को प्रातः 11 बजे महिला तीन टांग दौड एवं दोपहर 12 बजे दादा पोता दौड म्यूजिकल चेयर (महिला/पुरुष) होगी। 8 जनवरी को प्रातः 11 बजे महिलाओं की मटका दौड एवं दोपहर 2 बजे रस्सा कसी होगी। 9 जनवरी को प्रातः 10 बजे वालीबॉल प्रतियोगिता , 10 जनवरी को कबड्डी प्रतियोगिता (महिला) का आयोजन किया जाएगा।
सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम:
मेले में 4 जनवरी को सायं 5 बजे से दी सोलो डान्स प्रतियोगिता, 5 को ओपन डान्स-रंगीलो राजस्थान, 6 जनवरी को एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम होगा। इसी प्रकार 7 को अन्तर महाविद्यालय सांस्कृति प्रतियोगिता, 8 को महिला अधिकारिता विभाग के सौजन्य से अंतर महाविद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिता, 9 एवं 10 जनवरी को पर्यटन विभाग के सौजन्य से सांस्कृतिक प्रस्तुति तथा 11 जनवरी को कवि सम्मेलन होगा।