शहीद मेजर पीरु सिंह देंगे श्रद्धांजलि
लायन्स क्लब की ओर से रविवार प्रात: 8 बजे शहीद हवलदार मेजर पीरु सिंह के जन्म शताब्दी वर्ष पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम पीरुसिंह सर्किल पर आयोजित होगा। लायन्स क्लब अध्यक्ष नरेन्द्र व्यास एवं कार्यक्रम संयोजक डा.उम्मेंद सिंह शेखावत ने बताया कि 20 मई को आयोजित कार्यक्रम में प्रात: 8 बजे शहीद हवलदार मेजर पीरुसिंह को श्रद्धांजलि के साथ जन्म शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों का शुभारंभ होगा। वहीं परमवीर पीरूसिंह शेखावत जन्म शताब्दी समारोह समिति की ओर से श्री शार्दुल छात्रावास में सुबह 8.30 बजे शहीद पीरू सिंह का जन्म शताब्दी समारोह मनाया जाएगा। सभा स्थल से प्रतिमा स्थल तक जुलूस के रुप में पहुंच कर वहां उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस मौके पर उनके जीवन पर लिखी पुस्तक का भी वितरण किया जाएगा।