scriptStop atrocities against Hindus : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर फूटा गुस्सा: हिंदू समाज ने जताया आक्रोश, बाजार रहे बंद | Stop atrocities against Hindus Anger erupted over atrocities on Hindus in Bangladesh: Hindu community expressed anger, markets remained closed | Patrika News
झुंझुनू

Stop atrocities against Hindus : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर फूटा गुस्सा: हिंदू समाज ने जताया आक्रोश, बाजार रहे बंद

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में जिलेभर में विरोध शुरू हो गया। संपूर्ण शेखावाटी सीकर, चूरू, झुंझुनूं व नीमकाथाना में सर्व हिंदू समाज की ओर से धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया गया।

झुंझुनूAug 14, 2024 / 09:46 pm

Jitendra

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में जिलेभर में विरोध शुरू हो गया। संपूर्ण शेखावाटी सीकर, चूरू, झुंझुनूं व नीमकाथाना में सर्व हिंदू समाज की ओर से धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया गया। बुधवार को कई शहर व कस्बों में विरोध में बाजार भी बंद रहे। झुंझुनूं जिले के बिसाऊ, सूरजगढ़, नवलगढ़, सूरजगढ़ समेत अ​धिकांश स्थानों पर धरना प्रदर्शन किए गए और बाजार बंद रख कर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने की मांग की गई। बिसाऊ में सर्व हिंदू समाज की ओर से बाजार बंद रख जन आक्रोश रैली निकाली गई। शहर के शीतला चौक से बाइपास तक आक्रोश रैली निकाली गई। आक्रोश रैली में विभिन्न धार्मिक संगठन, सामाजिक संगठन, पूर्व सैनिक, युवा बच्चे और बुजुर्ग हाथों में विरोध के नारे लिखी तख्तियां हाथों में थामे में नारे लगाते चल रहे थे। शीतला चौक दरवाजे से शुरू हुई आक्रोश रैली पुरानी नगर पालिका, बस स्टैंड, से होते हुए बाईपास पहुंची। जहां हनुमान चालीसा के पाठ के बाद राष्ट्रगान के साथ आक्रोश रैली का समापन किया गया। रैैली में आरएसएस पदा​धिकारी शामिल हुए।

Hindi News / Jhunjhunu / Stop atrocities against Hindus : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर फूटा गुस्सा: हिंदू समाज ने जताया आक्रोश, बाजार रहे बंद

ट्रेंडिंग वीडियो