scriptराजस्थान की रिद्धम का कमाल, 66 देशों के स्टूडेंट्स को पछाड़ा, अब मिलेगा यह शानदार ‘ईनाम’ | Ridham Agarwal, student of Pilani got second place in international art competition Jhunjhunu Rajasthan News | Patrika News
झुंझुनू

राजस्थान की रिद्धम का कमाल, 66 देशों के स्टूडेंट्स को पछाड़ा, अब मिलेगा यह शानदार ‘ईनाम’

International Art Competitions: 66 देशों के 1200 से अधिक विद्यार्थियों के बीच हुई अंतरराष्ट्रीय कला प्रतियोगिता में पिलानी की छात्रा रिद्धम अग्रवाल ने दूसरा स्थान प्राप्त कर ना केवल क्षेत्र, स्कूल, बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित किया है।

झुंझुनूMay 25, 2023 / 11:45 am

Kirti Verma

photo_6303101245933597801_x.jpg

पिलानी. International Art Competitions: 66 देशों के 1200 से अधिक विद्यार्थियों के बीच हुई अंतरराष्ट्रीय कला प्रतियोगिता में पिलानी की छात्रा रिद्धम अग्रवाल ने दूसरा स्थान प्राप्त कर ना केवल क्षेत्र, स्कूल, बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित किया है। संस्था प्रधान डॉ. एम. कस्तूरी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय खालिद बिन सुल्तान लिविंग ओसेंस फाउंडेशन द्वारा साइंस विदाउट बॉर्डर्स चैलेंज अंतरराष्ट्रीय कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता का विषय द सिक्स्थ एक्सटिंक्शन था और इसका उद्देश्य समुद्री जैव विविधता और संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करना था। जिसमें बिरला बालिका विद्यापीठ की कक्षा 10 की छात्रा रिद्धम अग्रवाल के अलावा 66 देशों के 1200 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया और अपनी अपनी कलाकृतियां प्रस्तुत की थी।

इन्हीं 1200 में नौ छात्राएं बिरला बालिका विद्यापीठ की शामिल थी। जिसमें रिद्धम अग्रवाल ने डार्क जर्नी अहेड विषय पर कलाकृति प्रस्तुत की। जिसमें समुद्री प्रजातियों की सुंदरता को चित्रित किया गया था। जो विलुप्त होने के कगार पर है। छात्रा ने यह कलाकृति विद्यालय की कला शिक्षिका डॉ. अर्चना मिश्रा के निर्देशन में बनाई। प्रतियोगिता के तीन चरणों में पहले चरण में 66 देशों की चयनित 1200 कलाकृतियां थी।

यह भी पढ़ें

इस शहर में चोरी हो गया 74 लाख का जीरा, जानिए पूरी वारदात

 

photo_6303101245933597800_x.jpg

दूसरे चरण में 13 देशों की 37 प्रविष्टियों को सेमी-फाइनल के लिए चुना गया था। तीसरे चरण में इसके बाद 37 सेमी-फाइनलिस्ट प्रविष्टियों में से 13 प्रविष्टियां 6 देशों से चुनी गई थी। इनमें से रिद्धम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। खालिद बिन सुलतान लिविंग ओसेन्स फाउंडेशन शिक्षा निदेशक एमी हेमसोथ एमएससी ने बधाई देते हुए विजेता के रूप में छात्रा को फाउंडेशन की तरफ से 350 डॉलर की छात्रवृत्ति प्रदान की घोषणा की। विद्यालय की प्राचार्या डॉ. एम. कस्तूरी के अलावा बीईटी पदाधिकारियों ने रिद्धम की उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है।

Hindi News / Jhunjhunu / राजस्थान की रिद्धम का कमाल, 66 देशों के स्टूडेंट्स को पछाड़ा, अब मिलेगा यह शानदार ‘ईनाम’

ट्रेंडिंग वीडियो