शोभन योग का महत्व:
पंचांग के अनुसार, रक्षा बंधन का त्योहार 22 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दिन सुबह 10 बजकर 34 मिनट तक शोभन योग रहेगा। ज्योतिष शास्त्र में शोभन योग को शुभ कार्यों और यात्रा पर जाने के लिए अति उत्तम कहा गया है। इस योग में शुरू की गई यात्रा अत्यंत सुखद व मंगलकारी होती है।
धनिष्ठा नक्षत्र का महत्व
रात 07 बजकर 40 मिनट तक धनिष्ठा योग रहेगा।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, धनिष्ठा नक्षत्र का स्वामी मंगल होता है। ज्योतिष शास्त्र की मान्यता है कि धनिष्ठा नक्षत्र में जन्म लेने वाला भाई अपने बहन के प्रति विशेष लगाव रखता है। लोग बहुमुखी प्रतिभा और बुद्धि के धनी होते हैं।
शुभ मुहूर्त: सुबह 6 बजकर 15 मिनट से पूरे दिन।
इस बार भी बिना बच्चों के स्वाधीनता दिवस समारोह
– कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते नहीं मिलेगी अनुमति
झुंझुनूं ञ्च पत्रिका. स्वाधीनता दिवस समारोह में इस बार भी बिना बच्चों के ही मनाया जाएगा। शिक्षा निदेशालय ने भी इसके लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।
वहीं, राजकीय शिक्षण संस्थानों में उत्साह के साथ स्वाधीनता दिवस समारोह मनाया जाएगा। संस्था प्रधानों को यह कार्यक्रम स्कूल स्तर पर भी मनाना होगा। कार्यक्रम में झंडारोहण के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए जाएंगे। इसमें व्याख्याता, शिक्षक और स्टाफ सदस्य कार्यक्रम प्रस्तुत कर सकते हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) अमर सिंह पचार के मुताबिक स्वाधीनता दिवस समारोह कोरोना गाइडलाइन के अनुसार ही आयोजित होगा। इस गरिमामय समारोह में इस बार भी बच्चों की उपस्थिति नहीं होगी। राष्ट्रीय समारोह को लेकर स्कूल स्तर पर साफ-सफाई और कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी गई है। कार्यक्रम स्थल पर केवल संस्था प्रधान व शिक्षक ही मौजूद रहते हैं।