इस प्रोत्साहन राशि का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को कृषि विषय में अध्ययन के लिए प्रोत्साहित करना है। आवेदन करते समय, छात्राओं को अपनी अंकतालिका और राजस्थान के मूल निवासी होने का प्रमाण-पत्र अपलोड करना आवश्यक होगा। साथ ही, संस्था प्रधान की ओर से प्रमाणित किया जाना चाहिए कि छात्रा कृषि संकाय वाले राजकीय या मान्यता प्राप्त विद्यालय में अध्ययनरत है और वह अनुत्तीर्ण नहीं हुई है। पंजीकरण के बाद संस्था प्रधान आवेदनों की जांच कर ई-सर्टिफिकेट जारी करेंगे, फिर प्रोत्साहन राशि देय होगी। : प्रोत्साहन राशि के लिए कृषि में अध्ययनरत छात्राओं को आवेदन करने के लिए ई-मित्र के जरिए या छात्र की स्वयं की एसएसओ आईडी से राज किसान साथी पोर्टल पर ऑनलाइन झुंझुनूं जिले के संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार जिला परिषद को करना होगा।