ककराना गांव से सोमवार को स्कॉर्पियो में आए 5-6 लोगों ने मोटरसाइकिल सवार मनोज कुमार गुर्जर का अपहरण कर लिया था। पुलिस ने पीछा किया तो आरोपी पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर भाग गए। बाद में सख्त नाकाबंदी के कारण मनोज गुर्जर व उसकी मोटरसाइकिल को बबाई थाना क्षेत्र के कालोटा में पटककर आरोपी फरार हो गए और पहाड़ियों में जाकर छिप गए।
राजू गुर्जर से पूछताछ
उदयपुरवाटी थाना अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी वास्तव में राजू गुर्जर का अपहरण करना चाहते थे लेकिन गफलत में मनोज गुर्जर को ले गए। बुधवार को पुलिस के संपर्क में राजू गुर्जर भी आया। पुलिस ने बुधवार को उदयपुरवाटी थाने में राजू व मनोज गुर्जर से पूछताछ की।
उदयपुरवाटी थाना अधिकारी राजेश कुमार का कहना है कि, ककराना में अपहरण की घटना के बाद तीसरे दिन बुधवार को भी आस -पास के थानों की टीम पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देशन पर आरोपियों की तलाश के लिए पहाड़ों में सर्च ऑपरेशन कर रही है। घने जंगल व ऊंचे पहाड़ होने के कारण सर्च ऑपरेशन के लिए ड्रोन कैमरे की भी सहायता ली गई। वहीं बुधवार को राजू व मनोज कुमार गुर्जर से भी गहन पूछताछ की गई। पुलिस को अहम सुराग मिले हैं, शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।
ये था पूरा घटनाक्रम
थानाधिकारी खेतड़ी भंवरलाल कुमावत ने बताया था कि, जिला पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली की उदयपुरवाटी के ककराना गांव से एक काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में कुछ बदमाश एक युवक का अपहरण कर खेतड़ी की तरफ आ रहे हैं। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में पपुरना की तरफ गई। पपुरना में सामने से गाड़ी आती दिखाई दी। उसे रोकने का प्रयास किया तो ड्राइवर ने तेजी से गाड़ी दौड़ा दी। पुलिस ने गाड़ी का पीछा करते हुए खेतड़ी में अजीत अस्पताल के पास नाकेबंदी करवाई तो बदमाशों ने नाकेबंदी के दौरान पुलिस की गाड़ी के टक्कर मार दी और हाथ में हथियार लहराते हुए गाड़ी को लेकर वापस भागने लगे।