scriptमुख्यमंत्री के एक आदेश से राजस्थान के खिलाडि़यों को हो सकता है फायदा, जानें क्या है पूरा मामला | Rajasthan players can benefit from an order of the Chief Minister, know the whole matter | Patrika News
झुंझुनू

मुख्यमंत्री के एक आदेश से राजस्थान के खिलाडि़यों को हो सकता है फायदा, जानें क्या है पूरा मामला

​खिलाडि़यों का कहना है कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ध्यान दें तो ​खिलाडि़यों को फायदा हो सकता है।

झुंझुनूNov 19, 2024 / 12:44 pm

Rajesh

jhunjhunu news

झुंझुनूं में मैच ​खेलते ​खिलाड़ी।

राजस्थान में अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) में खिलाडि़यों को आरक्षण नहीं मिल रहा, जबकि इसी परीक्षा में अन्य वर्ग को नियमानुसार आरक्षण दिया जा रहा है। आरक्षण नहीं देने से राज्य के हजारों खिलाडि़यों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। राजस्थान की सबसे बड़ी परीक्षाओं में शामिल रीट में इस बार भी लगभग दस लाख से अधिक युवक-युवतियों के बैठने की संभावना है। जिन युवाओं ने पिछली बार रीट उत्तीर्ण कर रखी है, उनको अब परीक्षा देना अनिवार्य नहीं है। सरकार ने रीट की वैद्यता पहले ही बढ़ा दी थी। रीट में एसटी, ओबीसी, एससी, विधवा, तलाकशुदा, एक्स सर्विसमैन का कोटा होता है, लेकिन राजस्थान की तरफ से खेलने वाले राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाडि़यों को अलग से कोटा नहीं दिया जा रहा। जबकि अन्य सरकारी नौकरियों में खिलाडि़यों को दो प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है।

25 को जारी हो सकता है नोटिफिकेशन

रीट परीक्षा का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से किया जाएगा। इसके लिए 25 नवम्बर 2024 या इसके बाद नोटिफिकेशन जारी हो सकता है। पिछले दिनों शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने घोषणा की थी कि रीट के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया एक दिसंबर 2024 से शुरू होगी। परीक्षा का आयोजन फरवरी 2025 में किया जाएगा।

वर्ष 2022 में हुई थी रीट

इससे पहले यह रीट 23 और 24 जुलाई 2022 को आयोजित की गई थी। प्रारंभिक आंसर की 19 अगस्त 2022 को जारी की गई थी और ऑब्जेक्शन अवधि 25 अगस्त 2022 को खत्म हो गई थी। रिजल्ट की घोषणा भी उसी साल 29 सितंबर को की गई थी। इस परीक्षा में सबसे ज्यादा युवा झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, अलवर व कोटा के बैठे थे। इस बार भी संभावना है कि सबसे ज्यादा परीक्षाथीZ शेखावाटी व अलवर के होंगे। उल्लेखनीय कि रीट उत्तीर्ण करने वाले स्टूडेंट्स को शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल एक और लेवल दो के लिए योग्य माना जाएगा। रीट के पेपर में इस बार ओएमआर शीट में पांच ऑप्शन होंगे, जिसमें स्टूडेंट्स को जवाब नहीं देने पर नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान होगा। हालांकि विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन में सामने आएगी। खिलाड़ी अब रीट में आरक्षण की मांग उठा रहे हैं। उनको मापदंड में छूट मिलनी चाहिए।

इनका कहना है

रीट में अगर पिछली सरकार ने खिलाडि़यों के साथ सही नहीं किया तो हम खिलाडि़यों के लिए अच्छा करने का प्रयास करेंगे। रीट का मामला भी दिखवाएंगे।

राज्यवर्धन सिंह राठौड़, खेल मंत्री

इनका कहना है

रीट में खिलाडि़यों को अन्य सरकारी नौकरियों की तरह आरक्षण होना चाहिए। खिलाडि़यों की यह मांग मुख्यमंत्री के सामने उठाई जाएगी। कोशिश करेंगे कि खिलाडि़यों को रीट में आरक्षण मिले।

विष्णु कुमार शर्मा, प्रदेश सचिव, राजस्थान तलवारबाजी संघ

इनका कहना है

रीट में खिलाडि़यों को कोटा मिलना चाहिए। इसके लिए हमारा संघ सरकार से खिलाडि़यों के हित में मांग उठाएगा। कोशिश रहेगी कि नोटिफिकेशन में खिलाडि़यों के लिए कोटे का प्रावधान किया जाए। इसके लिए खेल मंत्री से मिलेंगे।
सुभाष योगी, कार्यकारिणी सदस्य, राजस्थान ओलम्पिक संघ

Hindi News / Jhunjhunu / मुख्यमंत्री के एक आदेश से राजस्थान के खिलाडि़यों को हो सकता है फायदा, जानें क्या है पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो