25 को जारी हो सकता है नोटिफिकेशन
रीट परीक्षा का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से किया जाएगा। इसके लिए 25 नवम्बर 2024 या इसके बाद नोटिफिकेशन जारी हो सकता है। पिछले दिनों शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने घोषणा की थी कि रीट के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया एक दिसंबर 2024 से शुरू होगी। परीक्षा का आयोजन फरवरी 2025 में किया जाएगा।
वर्ष 2022 में हुई थी रीट
इससे पहले यह रीट 23 और 24 जुलाई 2022 को आयोजित की गई थी। प्रारंभिक आंसर की 19 अगस्त 2022 को जारी की गई थी और ऑब्जेक्शन अवधि 25 अगस्त 2022 को खत्म हो गई थी। रिजल्ट की घोषणा भी उसी साल 29 सितंबर को की गई थी। इस परीक्षा में सबसे ज्यादा युवा झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, अलवर व कोटा के बैठे थे। इस बार भी संभावना है कि सबसे ज्यादा परीक्षाथीZ शेखावाटी व अलवर के होंगे। उल्लेखनीय कि रीट उत्तीर्ण करने वाले स्टूडेंट्स को शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल एक और लेवल दो के लिए योग्य माना जाएगा। रीट के पेपर में इस बार ओएमआर शीट में पांच ऑप्शन होंगे, जिसमें स्टूडेंट्स को जवाब नहीं देने पर नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान होगा। हालांकि विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन में सामने आएगी। खिलाड़ी अब रीट में आरक्षण की मांग उठा रहे हैं। उनको मापदंड में छूट मिलनी चाहिए।
इनका कहना है
रीट में अगर पिछली सरकार ने खिलाडि़यों के साथ सही नहीं किया तो हम खिलाडि़यों के लिए अच्छा करने का प्रयास करेंगे। रीट का मामला भी दिखवाएंगे। राज्यवर्धन सिंह राठौड़, खेल मंत्री
इनका कहना है
रीट में खिलाडि़यों को अन्य सरकारी नौकरियों की तरह आरक्षण होना चाहिए। खिलाडि़यों की यह मांग मुख्यमंत्री के सामने उठाई जाएगी। कोशिश करेंगे कि खिलाडि़यों को रीट में आरक्षण मिले। विष्णु कुमार शर्मा, प्रदेश सचिव, राजस्थान तलवारबाजी संघ
इनका कहना है
रीट में खिलाडि़यों को कोटा मिलना चाहिए। इसके लिए हमारा संघ सरकार से खिलाडि़यों के हित में मांग उठाएगा। कोशिश रहेगी कि नोटिफिकेशन में खिलाडि़यों के लिए कोटे का प्रावधान किया जाए। इसके लिए खेल मंत्री से मिलेंगे। सुभाष योगी, कार्यकारिणी सदस्य, राजस्थान ओलम्पिक संघ