शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर के टाइम टेबल में आंशिक संशोधन भी किया गया है। यूनिवर्सिटी सूत्रों के मुताबिक कंपनी सचिव की परीक्षा के चलते बीकॉम तृतीय वर्ष में व्यवसायिक प्रबंधन विषय की परीक्षा 11 अगस्त की जगह अब 23 अगस्त को रखी गई है। इसी प्रकार बीए तृतीय वर्ष के दर्शन शास्त्र विषय में 20 अगस्त को होने वाली परीक्षाओं में बदलाव किया गया है। संशोधन के मुताबिक अब लॉजिक (इंडियन फिलोसोफी) की परीक्षा 21 अगस्त को अपराह्न 3:00 से 4:30 बजे तक, सोशलॉजी पॉलिटिकल परीक्षा 24 अगस्त को अपराहन 3:00 से 4:30 तक तथा संख्या योगा विषय की परीक्षा 31 अगस्त को अपरांत 3:00 से 4:30 तक कराई जाएंगी।
बलौदा व तोगड़ा कलां स्कूलों का नामकरण शहीदों के नाम
झुंझुनूं ञ्च पत्रिका. जिले के दो सरकारी विद्यालयों का नामकरण शहीदों के नाम पर किया गया है। इनमें एक स्कूल सूरजगढ़ ब्लॉक के बलौदा गांव का है और दूसरा नवलगढ़ ब्लॉक के तोगड़ा कलां गांव का। निदेशालय माध्यमिक शिक्षा बीकानेर के संयुक्त निदेशक (प्रशासन) पितराम सिंह काला ने बताया कि शिक्षा विभाग ग्रुप-6 के शासन उप सचिव आरएन शर्मा ने आदेश जारी कर नवलगढ़ ब्लॉक के राजकीय माध्यमिक विद्यालय का नाम बदलकर शहीद केशर देव राजकीय माध्यमिक विद्यालय तोगड़ा कलां कर दिया है। इसी प्रकार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बलौदा का नाम शहीद धर्मपाल सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बलौदा कर दिया गया है।