उदयपुरवाटी और खेतड़ी वन क्षेत्र से रात के समय तस्कर लकड़ी काटकर गाडि़यों में भरकर ले जाने लगे हैं। उदयपुरवाटी उपखंड के वनों से लकड़ी नीमकाथाना, सिरोही, चला, गुहाला सहित अन्य शहर में बेची जाने लगी हैं। जहां इनकी चिराई कर हरियाणा, दिल्ली, जयपुर सहित अन्य महानगरों में ले जाकर बेचा जाता है।
झुंझुनू•Nov 07, 2024 / 12:47 pm•
Jitendra
उदयपुरवाटी वन क्षेत्र में रात के समय गाड़ी में भरकर ले जाते हरी लकड़ी।
Hindi News / Jhunjhunu / Smuggling of green wood : रात के अंधेरे में कट रहे जंगल, हो रही लकडि़यों की तस्करी