scriptआबादी क्षेत्र में घुसा पैंथर, पूरे दिन दहशत में रहे लोग, बिना संसाधन के पहुंची वन विभाग की टीम | Panther entered populated area in Jhunjhunu | Patrika News
झुंझुनू

आबादी क्षेत्र में घुसा पैंथर, पूरे दिन दहशत में रहे लोग, बिना संसाधन के पहुंची वन विभाग की टीम

Jhunjhunu News : भोजन-पानी की तलाश में आए दिन पैंथर आबादी क्षेत्र में घुसकर दहशत फैला रहे हैं। जहाज गांव बोद्या मोड़ के पास ढाणी बोकन्या वाली में भी मंगलवार सुबह एक पैंथर आ गया।

झुंझुनूDec 17, 2024 / 08:33 pm

Kamlesh Sharma

Panther
play icon image
पचलंगी(झुंझुनूं)। भोजन-पानी की तलाश में आए दिन पैंथर आबादी क्षेत्र में घुसकर दहशत फैला रहे हैं। जहाज गांव बोद्या मोड़ के पास ढाणी बोकन्या वाली में भी मंगलवार सुबह एक पैंथर आ गया।

पैंथर पहले एक घर में चारपाई के नीचे जाकर छुप गया। वहां बच्चों ने देखकर शोर मचाया तो वह वहां से भागकर दूसरे घर में जा घुसा। वहां ग्रामीणों ने हिम्मत करके एक लोहे का गेट लगाया। लेकिन पैंथर उस गेट तोड़कर बाहर पेड़ पौधों में जाकर छुप गया।
ग्रामीणों की सूचना पर उदयपुरवाटी क्षेत्रीय वन अधिकारी विजय कुमार फगेड़िया अन्य वन कर्मी मौके पर पहुंचे। लेकिन रेस्क्यू के लिए उनके पास सिर्फ लाठी, डंडे के अलावा कुछ नहीं था। लगभग 4 घंटे के इंतजार के बाद जयपुर से रेस्क्यू टीम आई।
यह भी पढ़ें

अलवर में चार दिनों से पैंथर की दहशत: ट्रैप के लिए लगाया पिंजरा घुसने से पहले ही हुआ बंद, वन विभाग के हाथ खाली

रेस्क्यू टीम जैसे ही तैयार हुई, पैंथर वहां से भाग गया। शाम 6 बजे तक पैंथर को रेस्क्यू नहीं किया जा सका था। करीब 12 घंटे बाद भी पैंथर का रेस्क्यू नहीं होने पर लोगों की चिंता बढ़ गई। भीड़ अधिक होने पर सुरक्षा के लिए लिहाज से पुलिस जाप्ते के साथ आरएसी का जाप्ता भी बुलाया गया।

Hindi News / Jhunjhunu / आबादी क्षेत्र में घुसा पैंथर, पूरे दिन दहशत में रहे लोग, बिना संसाधन के पहुंची वन विभाग की टीम

ट्रेंडिंग वीडियो