scriptराजस्थान की याम्या को है आपके आ र्थिक सहयोग की जरूरत, जानें क्या है गंभीर बीमारी | Yamya of Rajasthan needs your financial support, know what is this serious disease | Patrika News
झुंझुनू

राजस्थान की याम्या को है आपके आ र्थिक सहयोग की जरूरत, जानें क्या है गंभीर बीमारी

डॉक्टरों ने कहा है कि इस बीमारी के इलाज के लिए जोलगेनेस्मा इंजेक्शन लगवाने की जरूरत है। इसे अमरीका से मंगवाना पड़ता है। इसकी कीमत करीब सौलह करोड़ रुपए है।

झुंझुनूDec 16, 2024 / 12:45 pm

Rajesh

jhunjhunu news

अपने पिता के साथ लाडली बेटी।

करीब इक्कीस माह की याम्या दुर्लभ बीमारी स्पाइनल मस्कुलरएट्रोफी (2) से पीड़ित है। बीमारी का इलाज करवाने के लिए 16 करोड़ रुपए का टीका लगवाने की जरूरत है। याम्या के पिता सुनील का मूल गांव राजस्थान के झुंझुनूं इलाके का हुकमपुरा है। वर्तमान में लीला की ढ़ाणी में रहते हैं। याम्या के पिता सुनील कुमार ने बताया कि याम्या व देवांशी उसकी दो बेटियां है। बड़ी बेटी देवांशी 4 वर्ष की है। छोटी बेटी याम्या 21 माह की है। जो इस दुर्लभ बीमारी से ग्रसित है। 21 महीने की होने के बावजूद याम्या अपने पैर उठाकर नहीं चली तो जयपुर के डॉक्टर को 12 अक्टूबर 2024 को दिखाया। याम्या को डॉक्टर ने दवा दे दी। आराम नहीं आने पर फिर से 11 नवबंर 2024 को परामर्श के लिए हॉस्पिटल में लेकर गए। जहां याम्या की विभिन्न प्रकार की जांच की गई। फिर जांच रिपोर्ट आने के बाद 5 दिसम्बर 2024 को जेके लोन हॉस्पिटल के डॉ. प्रियांशु माथुर ने एक पत्र लिखकर दुर्लभ बीमारी से ग्रसित होने की जानकारी परिवार को दी।

अमरीका से मंगवाना पड़ता है

पिता ने बताया कि किसी सहारे से बैठ तो पा रही है, लेकिन खुद के बल चल नहीं सकती है। इस बीमारी की वजह से याम्या अपने पैरों पर खड़ी नहीं हो सकती है। डॉक्टरों ने कहा है कि इस बीमारी के इलाज के लिए जोलगेनेस्मा इंजेक्शन लगवाने की जरूरत है। इसे अमरीका से मंगवाना पड़ता है।

टीका की कीमत लगभग 16 करोड़

सुनील कुमार रघुनाथपुरा ग्राम पंचायत में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। याम्या की मां ममता गुढ़ागौड़जी तहसील कार्यालय में राजस्व लेखाकार के पद पर कार्यरत है। इंजेक्शन (टीका) की कीमत लगभग 16 करोड़ है। इस बीमारी का इलाज लगभग 22 से 24 महीने की उम्र तक ही किया जाता है। याम्या लगभग 21 महीने की हो चुकी है। अब उनके पास इलाज के लिए कुछ महीने शेष रहे हैं। याम्या को टीका लगवाने में मात्र एक महीने का समय शेष रहा है। एक महीने में टीका नहीं लगेगा तो उनकी बेटी की जान को खतरा भी हो सकता है।

पूर्व मंत्री व विधायक आगे आए

याम्या के पिता ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित देश-प्रदेश की जनता से बेटी याम्या को बचाने की गुहार लगाई है। प्रदेश सरकार के राज-सम्बल पोर्टल पर भी याम्या की पूरी जानकारी अपलोड की है। आईपीएस विजय सिंह गुर्जर ने भी सहयोग की अपील की है। विधायक भगवानाराम सैनी, पूर्व चिकित्सा मंत्री राजकुमार शर्मा नवलगढ़, पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी सहित अनेक सहयोग की अपील कर रहे हैं।

Hindi News / Jhunjhunu / राजस्थान की याम्या को है आपके आ र्थिक सहयोग की जरूरत, जानें क्या है गंभीर बीमारी

ट्रेंडिंग वीडियो