scriptपुलिसकर्मियों के लिए गुड न्यूज, अब 15 दिन में एक बार मिलेगा अवकाश, परिवार के साथ बिता सकेंगे समय | Good News Rajasthan police Police Holidays Policy 2024 Jhunjhunu Police Leave Initiative Jhujhunu SP announces a holiday for policemen in fifteen days | Patrika News
झुंझुनू

पुलिसकर्मियों के लिए गुड न्यूज, अब 15 दिन में एक बार मिलेगा अवकाश, परिवार के साथ बिता सकेंगे समय

Police Leave Initiative: यह कदम पुलिसकर्मियों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, क्योंकि लंबे समय तक लगातार काम करने से पुलिसकर्मी तनाव और थकावट महसूस करते हैं।

झुंझुनूDec 16, 2024 / 12:41 pm

JAYANT SHARMA

Rajasthan Police
Police Leave Initiative: झुंझुनूं जिले के एसपी शरद चौधरी ने एक सराहनीय कदम उठाते हुए जिले के पुलिसकर्मियों के लिए पाक्षिक अवकाश की व्यवस्था शुरू की है। इस पहल के तहत अब कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल और एएसआई स्तर के पुलिसकर्मियों को हर 15 दिन में एक दिन का अवकाश मिलेगा। यह कदम पुलिसकर्मियों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, क्योंकि लंबे समय तक लगातार काम करने से पुलिसकर्मी तनाव और थकावट महसूस करते हैं।
झुंझुनूं पुलिस ने इस योजना को लागू करने के लिए विस्तृत प्लान तैयार किया है। इस पहल का उद्देश्य पुलिसकर्मियों को परिवार के साथ समय बिताने और अपनी व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करने का अवसर प्रदान करना है। साथ ही, यह कदम पुलिस के कामकाज को अधिक प्रभावी और सुदृढ़ बनाने में भी मदद करेगा।
राजस्थान में झुंझुनूं पहला जिला बन गया है, जहां पुलिसकर्मियों को पाक्षिक अवकाश की सुविधा दी जा रही है। इस पहल से न केवल पुलिसकर्मियों के कामकाज में सुधार की उम्मीद है, बल्कि उनके मनोबल और कार्यक्षमता में भी बढ़ोतरी होगी। यहां प्रयोग सफल होने के बाद इसे पूरे प्रदेश में भी लागू किया जा सकता है।
एसपी शरद चौधरी का कहना है कि पुलिसकर्मियों के नियमित काम में अक्सर छुट्टियों की कमी होती है, जिससे उनका निजी जीवन प्रभावित होता है। इस नई व्यवस्था से पुलिसकर्मी बेहतर संतुलन बना पाएंगे। झुंझुनूं पुलिस की इस अनोखी पहल को पुलिस विभाग के लिए प्रेरणादायक माना जा रहा है। पुलिसकर्मी लंबे समय से साप्ताहिक अवकाश की मांग कर रहे हैं।

Hindi News / Jhunjhunu / पुलिसकर्मियों के लिए गुड न्यूज, अब 15 दिन में एक बार मिलेगा अवकाश, परिवार के साथ बिता सकेंगे समय

ट्रेंडिंग वीडियो